herzindagi
neha kaul style main

नेहा कौल के वार्डरॉब में होते हैं हर स्टाइल के कपड़े, स्ट्रीट शॉप की जगह अब करती हैं ऑनलाइन शॉपिंग

नेहा ने हमें बताया कि मुझे कम्फर्टेबल, एलिगेंट और स्टाइलिश कपड़े पसंद है और मुझे लगता है कि डिनर डेट के लिए भी आपको अपने कम्फर्ट का ध्यान रखना चाहिए, तभी आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी और तभी आप सामने वाले को इम्प्रेस कर पाएंगी।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-06, 13:15 IST

‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘दहलीज़’, ‘देवों के देव... महादेव’ और ‘गोद भराई’ जैसे शोज़ में दिखाई दीं नेहा कौल रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। आपको बता दें कि नेहा के लिए स्टाइल का मतलब है पर्सनैलिटी! उनका मानना है कि आपके लुक्स से आपकी पर्सनैलिटी पेश होती है। हमेशा अच्छा दिखना ज़रूरी नहीं है, ज़रूरी है कम्फर्टेबल रहना। नेहा के वार्डरॉब में किस तरह के कपड़े हैं और उनमें से एक आउटफिट चुनने के लिए वो कितना समय लगाती हैं, ऐसे कई इंट्रेस्टिंग सवालों का नेहा ने हमें जवाब दिया है। आइये जानते हैं-

हर रोज़ मुझे लगता है कि मेरे पास कोई कपड़े नहीं है
neha kaul style inside

कहते हैं ना कि हर लड़की की ज़िन्दगी की यही परेशानी है कि अलमारी में कपड़े रखने की जगह नहीं है और पहनने को कपड़े नहीं है। ऐसा ही कुछ नेहा कौल के साथ भी होता है और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने हमें बताया कि हाँ मैं भी और लड़कियों की तरह हूँ मुझे रोज़ सुबह यही लगता है कि मेरे पास पहनने के लिए कोई अच्छे कपड़े नहीं हैं। और मैं भी अलमारी के आगे घंटों खड़ी रहती हूँ और मुझे बहुत समय लगता है यह डिसाइड करने के लिए कि मुझे क्या पहनना है।

 

ये है नेहा कौल के लिए आइडल डिनर डेट लुक

नेहा ने हमें बताया कि मुझे कम्फर्टेबल, एलिगेंट और स्टाइलिश कपड़े पसंद है और मुझे लगता है कि डिनर डेट के लिए भी आपको अपने कम्फर्ट का ध्यान रखना चाहिए, तभी आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी और तभी आप सामने वाले को इम्प्रेस कर पाएंगी। ज्यादा फ़्लैशी कपड़ों को डिनर डेट के लिए बिलकुल ना चुनें, अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी पब में जा रहे हैं तो इस तरह के कपड़े पहने जा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

Read more: लहंगे के दुपट्टे को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली

वार्डरॉब में हैं हर स्टाइल के कपड़े
neha kaul style inside

नेहा आगे कहती हैं कि वैसे मुझे सभी कलर्स बहुत पसंद है और मैं खुशनसीब हूँ कि मुझ पर हर रंग खिलता है लेकिन फिर भी मेरे पास ब्लैक और व्हाइट रंग के कपड़े ज्यादा है। मुझे सभी तरह के स्टाइल कैरी करना पसंद है इसलिए मेरे वार्डरॉब में सूट, सलवार, साड़ी और वेस्टर्न वियर सब कुछ मिलेगा। इसके अलावा उन्हें शर्ट्स और डेनिम का भी बहुत शौक है।

Read more; माधुरी दिक्षित के ग्‍लैमरेस साड़ी लुक्‍स को देख कर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’

नेहा ने जाते-जाते हमें यह भी बताया कि उन्होंने बहुत स्ट्रीट शॉपिंग की है और उन्हें स्ट्रीट शॉप करना बहुत पसंद भी है लेकिन अब वो स्ट्रीट शॉप से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने लगी हैं और मज़े की बात है कि इसमें भी उन्हें बहुत मज़ा आ रहा है।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।