बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्लैमरस हैं और जब वो लहंगा पहनती हैं तो और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं। करीना कपूर खान हों या फिर आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर जैसी बीटाउन की कोई भी हीरोइन सभी लहंगे के साथ दुपट्टे को बाखूबी स्टाइल करना जानती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लहंगा पहनकर उसमें पतली दिखना चाहती हैं तो लहंगे के दुपट्टे के स्टाइल करने का सही तरीका जान लें। अगर आपने लहंगे के साथ दुपट्टे को ऐसे स्टाइल किया तो कमर पतली दिख सकती है।
लहंगे के दुपट्टे को कैरी करने से पहले हर लड़की का पहला सवाल यही होता है इसे कैसे कैरी करें। दुपट्टा जिस तरह से स्टाइल किया जाता है वैसा ही आपका लुक आता है। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लहंगे में पतली दिखना चाहती हैं तो दुपट्टा कैरी करने के स्टाइल टिप्स भी इन्हीं से लें।
कियारा अडवानी और सारा अली खान ने लहंगे के दुपट्टे के बॉर्डर को सिर्फ एक कंधे पर ब्लाउज़ के साथ पिन किया है और बाकि दुपट्टे को नीचे बाजू से संभाल रखा है। इस तरह के स्टाइल से लोगों की नज़र दुपट्टे के फ्लेयर पर जाती है और आपकी कमर पर लोगों का ध्यान कम जाता है। और जब कमर दिखती है तो आधी दुपट्टे से छिपी होती है इसलिए वो पतली भी लगती है।
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफी बॉलीवुड की मोस्ट फिट हीरोइन हैं। उनके एब्स देखने के लिए हमेशा ही उनके फैंस क्रेज़ी रहते हैं लहंगे में आपका पेट और आपकी कमर साफ दिखती हैं ऐसे में आलिया हों या फिर कटरीना कैफ दोनों कंधे पर दुपट्टा कैरी नहीं करती जिससे लहंगे चोली के बीच में उनका पेट और कमर साफ दिखती है और वो उसमें ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं। लहंगे में बोल्ड लुक चाहिए तो आप दुपट्टे को ऐसे कैरी कर सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तो फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी के लहंगे और सा़ड़ियां अपनी शादी पर पहनती ही हैं लेकिन इंडिया में कई और ऐसी लड़कियां भी हैं जो बॉलीवुड सेलिब्रिटी तो नहीं लेकिन शादी के दिन तरुण तहलानी का लहंगा पहनती हैं। अगर आप अपनी शादी के दिन डबल दुपट्टा ले रही हैं जैसा कि आजकल हर लड़की कैरी करती है तो इस बार आप उसे तरुण तहलानी की मॉडल की तरह स्टाइल करें। लहंगे के भारी दुपट्टे को ब्लाउज़ पर सेट करें और नेट के हल्के दुपट्टे को सिर पर सेट करके ब्राइडल लुक को कम्पलीट करें।
अगर आप लहंगे के दुपट्टे को ऐसे कैरी करना चाहती हैं कि आपक कमर दिखे भी और छुपे भी इतना ही नहीं पतली भी लगे तो आपको करिश्मा कपूर और जाह्नवी कपूर के इस स्टाइल से फैशन टिप्स लेनी चाहिए।
जो लड़कियां मॉर्डन हैं उन्हें स्लिट स्टाइल के लहंगे भी जरुर पसंद आएंगे इस लहंगे में थाई तक कट होता है जो आपको ग्लैमरस गाउन वाला फील देता हैं लेकिन इसके साथ आपको फैलाकर दुपट्टा लेने की जरुरत नहीं है इससे लहंगे की स्लिट का स्टाइल खराब हो जाता है और आप जिस पर्पस के लिए स्लिट लहंगा पहनती हैं यानि ग्लैमर लुक के लिए वो खत्म हो जाता है।
फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी तो ड्रेप्स के किंग हैं। लहंगे के साथ एक दो नहीं बल्कि तीन दुपट्टों को भी कैसे ग्रेसफुली स्टाइल किया जा सकता है ये स्टाइल टिप्स आप उनकी इस मॉडल को देखकर ले सकती हैं। अपनी शादी के दिन अगर आप कुछ खास और अलग दिखना चाहती हैं तो दुपट्टा कैरी करने का ये स्टाइल आप जरुर कैरी करने के बारे में सोच सकती हैं।