ज्यादातर महिलाओं को अपनी ड्रेस के साथ नेकलेस पहनना बेहद पसंद होता है। ऐसे में चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न महिलाएं अपने आउटफिट के साथ नेकलेस जरूर कैरी करती हैं। हालांकि वेस्टर्न ड्रेस के साथ किन तरह की ज्वेलरीज पहनी जाएं, इस बात को लेकर महिलाएं बेहद कन्फ्यूज रहती हैं। अगर आप भी ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट कैरी करती हैं, तो जाहिर है आपको भी ऐसी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती होगी। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई नेकलेस के बारे में बताएंगे, जो आपकी वेस्टर्न ड्रेस के लिए बेस्ट होते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं वेस्टर्न नेकलेस के बारे में।
रंग-बिरंगे नेकलेस भला किसे पसंद नहीं होते हैं। इसलिए आपके पास एक स्ट्रिंग नेकलेस जरूर होना चाहिए। इस तरह के नेकलेस में कई रंगों के बीड्स लगाए जाते हैं, जो अलग-अलग शेप और साइज के होते हैं। यह मल्टी कलर नेकलेस होते हैं, ऐसे में ये सभी कलर के आउटफिट के साथ आसानी से स्टाइल किए जा सकते हैं। इस तरह के नेकलेस को आप मार्केट, कैजुअल आउटिंग्स और छोटी-मोटी पार्टीज के लिए कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप समुद्र के किनारे घूमने का मन बना रहीं हैं तो आपके बीच आउटफिट के साथ यह नेकलेस बेहद स्टाइलिश नजर लगेगा।
इसे भी पढ़ें-जल्द होने वाली है शादी तो इन 5 ब्राइडल ज्वैलरी डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन
यह नेकलेस अपने रीगल और रॉयल लुक की वजह से प्रिंसेस नेकलेस के नाम से जाना जाता है। इस तरह के नेकलेस की लेंथ 17 से 18 इंच तक की होती है, वहीं इसका वजन बेहद कम रहता है। इसलिए जिन महिलाओं को हैवी नेकलेस पहनना नहीं पसंद होता, वो इसे अपनी ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। प्रिंसेस नेकलेस को आप अपने गाउन या वी नेक आउटफिट के साथ बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको कई रंगों में मिल जाएंगे, मगर गोल्ड, सिल्वर या मल्टी कलर के नेकलेस ज्यादा ट्रेंडी होते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस
टैसल नेकलेस आपको अलग-अलग तरह की चेन में देखने को मिलते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से यह नेकलेस ट्रेंड में है। इसे आप सिंपल टी-शर्ट या टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि टैसल नेकलेस आपको कई तरह के शेप और साइज में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। आप इन नेकलेस को कैजुअल और फॉर्मल दोनो ही ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
यह नेकलेस देखने में बेहद यूनिक होता है। इस तरह के नेकलेस को ज्यादातर नेकलाइन की तरफ से खोला या बंद किया जाता है। टॉर्क नेकलेस आपकी स्किन के कॉन्टैक्ट में ही रहता है, वहीं इसका साइज बहुत छोटा होता है। इस तरह के नेकलेस को ज्यादातर मेटल से बनाया जाता है, इसके साथ ही ये नेकलेस स्फीयर शेप के होते हैं। बता दें कि ये नेकलेस खासतौर पर फॉर्मल आउटफिट पर ज्यादा सूट करते करते हैं, जिसे आप शर्ट का स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह के नेकलेस डीप नेक वाले आउटफिट के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। यह कम हैवी होने के साथ-साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखते हैं। इन नेकलेस की लंबाई 25 से 26 इंच लंबी होती है, जिस वजह से आप एक इस नेकलेस के साथ दूसरे नेकलेस की लेयरिंग भी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको बीड्स, पर्ल और स्ट्रिंग सभी मटेरियल्स में आसानी से मिल जाएंगे, वहीं आप इन्हें किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।
तो ये थे कुछ नेकलेस जिन्हें आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- shopify, gliter.in, indiamart and freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।