herzindagi
latest neck designs for small breast shape

Neck Designs: छोटे ब्रेस्ट साइज को बड़ा दिखाने और सही शेप देने में मदद करेंगी ये नेकलाइन, देखें डिजाइंस

नेक के डिजाइन को आकर्षक लुक देने के लिए आप आपको अपनी बॉडी की शेप को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप रेडीमेड कपड़े भी खरीद सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-20, 19:21 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन में चल रहे डिजाइंस और पैटर्न को स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक में चाहे सूट हो या साड़ी, लगभग सभी के लिए नेकलाइन बॉडी टाइप के अनुसार ही चुनी जाती है।

sweetheart neck

खासकर छोटे ब्रेस्ट साइज वाले बॉडी टाइप को अपने लिए सही तरह की नेक डिजाइंस को चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो आइये देखते हैं नेकलाइन के नए डिजाइंस, जो आपकी बॉडी को सही शेप देने का काम करेंगे। 

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन 

sweetheart neck line

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन लगभग हर तरह की बॉडी शेप पर खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इसमें आप फुल स्लीव्स के अलावा स्लीवलेस डिजाइन भी चुन सकती हैं। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो नेकलाइन को थोड़ा डीप रखें। डीप नेक में आप इस तरह की नेकलाइन में जैकेट स्टाइल लुक भी दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

स्लीवलेस नेक डिजाइन 

sleeveless neck designs

स्लीवलेस नेकलाइन देखने में बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। वहीं छोटे ब्रेस्ट साइज की बॉडी को परफेक्ट शेप देने में यह मददगार साबित होता है। इसमें आप स्ट्रैप वाले हॉल्टर नेक, स्क्वायर डिजाइन, गोल या स्कूप नेकलाइन जैसे कई डिजाइंस को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs : रॉयल लुक के लिए ये फ्लावर पैटर्न ब्लाउज करें अपनी साड़ी के साथ स्टाइल

की-होल नेक डिजाइन 

key hole neck designs

डीप नेक नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के गले तक बंद वाले नेक डिजाइन में की-होल कट वर्क वाली नेकलाइन को स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। आप चाहें तो इस तरह की नेकलाइन के साथ स्लीव्स को अवॉयड भी कर सकती हैं। 

key hole neck

 

 

अगर आपको नेक की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Image Credit: Beatitude, house of blouse,Fabcurate,Sujatra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।