herzindagi
fancy dupatta designs for eid

बकरीद के मौके पर सलवार-सूट से लेकर शरारा तक के साथ खूब जचेंगे दुपट्टे के ये फैंसी डिजाइंस

बकरीद के मौके पर सलावर-सूट और शरारा दोनों ही काफी खूबसूरत लगते हैं। इनके साथ आप दुपट्टे के फैंसी डिजाइंस ट्राई करके आप अपने लुक को और खास बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 14:40 IST

तैयार होने के लिए हम किसी न किसी खास मौके की तलाश करते हैं। खास मौके की बात करें तो बकरीद आने वाली है। इस खास मौके के लिए हम अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए सूट के साथ में स्टाइलिश दुपट्टे को पहन सकते हैं।

शरारा से लेकर सिंपल सूट के साथ में लुक को फैंसी बनाने के लिए दुपट्टे को कैरी किया जा सकता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं दुपट्टे के कुछ फैंसी डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

फुलकारी दुपट्टा डिजाइन 

phulkari dupatta

फुलकारी में आपको गोटा-पत्ती वर्क वाले काफी तरह के कलरफुल स्टाइलिश लुक्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें ज्यादातर गोल्डन किनारी लेस का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए छोटे-छोटे पैच वर्क लगाए जाते हैं। इस तरह का दुपट्टा आपको 350 रुपये में मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के दुपट्टे को आप 3डी लुक में स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Sharara Suit For Eid 2024: बकरीद के मौके के लिए खास हैं शरारा सूट के ये नए डिजाइंस

पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टा 

pakistani style dupatta

ईद लुक के लिए आप पाकिस्तानी स्टाइल के दुपट्टे को पहन सकती हैं। इस तरह के बारीक वर्क में आपको सीक्वेन में भी काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह दुपट्टे को आप ब्लैक कलर के सूट के साथ में पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक में जान डालने के लिए आप मल्टी-कलर के झुमके इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Kurti Dupatta Tips: कुर्ती लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डिफरेंट तरीके से दुपट्टा करें वियर, दिखेंगी सबसे अलग

यह विडियो भी देखें

मिरर वर्क दुपट्टा 

mirror work dupatta

आजकल हैवी वर्क में मिरर वर्क डिजाइन के दुपट्टों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के डिजाइन के दुपट्टे आपको मार्केट में 300 से 500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टे खासकर प्लेन कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में पहनने पसंद किए जाते हैं। 

HZ Tip: स्टाइलिंग के लिए आप कानों में चांदबाली इयररिंग्स पहन सकती हैं।

 

 

अगर आपको दुपट्टे के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: queenley, dupatta bazaar, myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।