Sharara Suit Designs: ईद पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे 3 शरारा-सूट सेट

Sharara Suit Designs for eid: ईद पर पहनने के लिए यदि आप खूबसूरत सलवार-सूट की तलाश में हैं, तो आज हम आपको शरारा सूट के कुछ डिफरेंट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
indian ethnic wear

त्योहारों पर नए कपड़े पहनने के शौक हर किसी को होता है। वहीं लड़कियां इस चीज में सबसे आगे होती हैं। वह हर फंक्शन में नए ऑउटफिट और ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में महिलाएं ही पार्टी की शान बनती हैं। ऐसे में अगर त्योहार का मौका हो फिर तो नए कपड़े पहनना बनता है। फेस्टिवल हर किसी के लिए बेहद खास मौका होता है। ऐसे में हर लड़की अपना लुक इंप्रेसिव बनाना चाहती है। ऐसे में ईद का त्योहार बेहद नजदीक है। अगर आपने अभी तक अपना लुक डिसाइड नहीं किया है, तो आज हम आपके लिए कुछ डिफरेंट स्टाइल और कलर, पैटर्न वाले शरारा सूट लुक्स लेकर आए हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर ईद पर चांद का टुकड़ा नजर आ सकती हैं। यह सूट आप आसानी से अपनी किसी लोकल मार्केट, मॉल या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं स्टाइलिश शरारा सलवार-सूट लुक्स पर।

ट्रेंडी 3 शरारा सलवार-सूट डिजाइन (Trendy Sharara suit sets)

पेप्लम स्टाइल शरारा सूट

इस तरह के पेप्लम स्टाइल शरारा सूट लुक्स आजकल काफी ट्रेंड में छाए हुए हैं। इन सूट की फिटिंग पहनने के बाद काफी अच्छी आती है। अगर आपकी बॉडी कर्वी है तो आपके लिए यह सूट बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में ईद पर आप इन सूट को कैरी करके बला की खूबसूरत नजर आएंगी। इस लाइट पिंक कलर के प्लेन साटन फैब्रिक सूट पर सितारों और जरी वर्क से एम्ब्रॉयडरी की गई है। पिंक कलर के सूट संग कंट्रास्ट पर्पल दुपट्टा काफी जंच रहा है। इस सूट के संग आप कोई भी सिल्वर बिग इयररिंग्स, ओपन कर्ली हेयर और सिल्वर हील्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

pink sharara suit

व्हाइट सिक्विन वर्क शरारा सूट

ईद पर यदि आप सबसे डिफरेंट दिखने का सोच रही हैं, तो उसके लिए आप इस तरह के सिंपल सोबर व्हाइट सिक्विन वर्क शरारा सूट को खरीद सकती हैं। यह सूट आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। इस सूट के कुर्ती के बॉर्डर और दुपट्टे पर पिंक कलर का थ्रेड वर्क किया गया है। बॉटम में शरारा कलीदार और हैवी घेर वाला पेयर अप किया गया है। इस सूट के संग कुंदन झुमके ब्रेड हेयर स्टाइल और वेजिस हील्स आपके लुक को एलिगेंट टच देंगी।

ये भी पढ़ें: Eid 2025 Jewellery Designs: ईद पर आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

white sharara suit

सिल्क शरारा सूट

सिल्क फैब्रिक आपके लुक को रॉयल बनाता है। ऐसे में ईद के लिए इस तरह का सिल्क फैब्रिक शरारा सूट भी बेस्ट चॉइस है। इस सूट पर जरी वर्क किया गया है। जबकि बॉटम में क्रेप फैब्रिक वाला शरारा काफी जंच रहा है। वहीं दुपट्टे को नेट फैब्रिक का रखा है। जिसपर गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ है साथ में कॉर्नर पर टसल भी हैंग किए गए हैं। इस सूट के संग आप कर्ली हेयर करके हाफ टक करें और कानों में गोल्डन बिग झुमकी पहनें। साथ में, हाई हील्स आपके लुक को खूबसूरत बना देंगी।

ये भी पढ़ें: Sharara Suit Designs: शादी में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस शरारा सूट, देखें डिजाइंस

yellow sharara suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP