Kurta Sets For Mothers: मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें कुर्ता सेट, यहां देखें 5 Latest Designs

मदर्स डे पर मम्‍मी को गिफ्ट करने के लिए कुर्ता सेट के लेटेस्‍ट डिजाइंस तलाश रही हैं, तो लेख में दिए गए विकल्‍प आपके लिए बहुत ज्‍यादा मददगार साबित होंगे। आप इनमें किसी भी डिजाइन से मिलता-जुलता कुर्ता सेट उन्‍हें देकर सरप्राइज कर सकते हैं। 
Kurta set Designs

मदर्स डे आ रहा है और हम सभी ने इसकी जोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हर बार की तरह इस बार भी हम अपनी मम्‍मी के लिए अच्‍छा गिफ्ट खरीदने के लिए सोच रहे हैं, जो उन्‍हें देखते ही पसंद आ जाए। मगर जरूरी नहीं है कि हर बार गिफ्ट यूनीक हो। जरूरी यह है कि गिफ्ट ऐसा होना चाहिए, जो मम्‍मी को इतना पसंद आए कि पूरे साल वो उसे हाललाइट करती रहें। खासतौर पर अगर आपकी मम्‍मी अगर वर्किंग हैं, तो उनके लिए एक अच्‍छा ऑफिस आउटफिट बेस्‍ट गिफ्ट हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ लेटेस्‍ट कुर्ता सेट दिखाएंगे, जो इस बार मदर्स दे के दिन आप अपनी मम्‍मी को गिफ्ट कर सकते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह सभी डिजाइंस नए हैं और इसमें न पसंद करने जैसी कोई बात भी नहीं है।

मदर्स डे पर मम्‍मी के लिए 5 कुर्ता सेट डिजाइंस

कुर्ता सेट में आपको बाजार में एक से बढ़ कर एक विकल्‍प मिल जाएंगे। मगर इन विकल्‍पों में किसी एक का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यदि आपको पहले ही यह पता चल जाए कि ट्रेंड में क्‍या चल रहा है, तो शायद आपके लिए यह काम आसान हो जाएगा। तो चलिए हम आपको मदर्स डे पर मम्‍मी को गिफ्ट करने के लिए कुर्ता सेट्स की लेटेस्‍ट डिजाइंस दिखाते हैं।

mothers day gift

को-ऑर्ड कुर्ता सेट

आजकल को-ऑर्ड पैटर्न काफी लोकप्रिय हो रहा है। बेस्‍ट बात तो यह कि इसमें आपको वेस्‍टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स तक मिल जाएंगे। वैसे तो को-ऑर्ड सेट में आपको टॉप और बॉटम एक जैसे डिजाइन और पैटर्न का मिलता है, मगर अब इसमें बहुत सारे प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। आपको अब को-ऑर्ड सेट में कुर्ता सेट भी मिल जाएगा। इसमें आपको सेम फैब्रिक मगर डिफ्रेंट प्रिंट वाले कुर्ते और पजामे का सेट मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

gujarati kurta set

गुजराती कुर्ता सेट

गर्मियों का मौसम आते ही गुजराती बाटिक प्रिंट ट्रेंड में आ जाता है। ऐसे में आपको बाजार में बहुत सारे पैटर्न में कुर्ता सेट मिल जाएंगे। आपको इसमें पूरा सलवार सूट सेट भी मिलेगा, जो आपकी मम्‍मी को बहुत पसंद आएगा। इस तरह के कुर्ता सेट को ऑफिस में पहनकर न केवल वो कंफर्टेबल फील करेंगी बल्कि उनके लुक की सभी तारीफ करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें:Kurta Designs: 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाले कुर्ता सेट जो शादी के फंक्शन में आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश

indigo kurta set

इंडिगो कुर्ता सेट

इंडिगो एक आर्ट है। आपको इसमें भी बहुत सारे कुर्ता सेट मिल जाएंगे। गर्मियों के मौसम में इस तरह के सूट सेट को न केवल पहन कर कंफर्ट मिलता है, बल्कि इन्‍हें देखकर आंखों को ठंडक पहुंचती है। इस तरह की कुर्ता सेट के साथ दुपट्टे भी आते हैं। यह आपकी च्‍वॉइस है कि आपको दुपट्टा कैरी करना है या नहीं। इस तरह के कुर्ता सेट को पहन कर आपकी मम्‍मी बहुत ही एलिगेंट नजर आएंगी।

multi colour printed kurta set

मल्‍टी कलर प्रिंटेड कुर्ता सेट

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मम्‍मी अपनी उम्र से कम से कम 5 वर्ष कम नजर आएं, तो आप मल्‍टी कलर प्रिंट वाले कुर्ता सेट उन्‍हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें शर्ट नुमा कुर्ता और लूज पजामा स्‍टाइल बॉटम आपको बहुत ही कोजी लुक देगा। यह ढीले-ढाले कुर्ता सेट ऑफिस में आपको स्‍मार्ट लुक के साथ कंफर्ट भी देंगे।

cotton silk kurta set

कॉटन सिल्‍क कुर्ता सेट

सिल्‍क ऐसा फैब्रिक होता है, जो गर्मियों में ठंडाता है और सर्दियों में गरमाता है। ऐसे में आप अपनी मम्‍मी को सिल्‍क ब्‍लेंड वाला कॉटन कुर्ता सेट भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको स्‍ट्रेट, ए-लाइन और सिमेट्रिकल शेप के कुर्ते मिल जाएंगे। इनके साथ प्‍लाजो, क्‍यूलॉट्स और स्‍ट्रेट पैंट बहुत ही अच्‍छी लगती है। इस तरह के कुर्ता सेट में लाइट और पेस्‍टल कलर के कुर्ते ऑफिस में बहुत ही अच्‍छे लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:समर में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए वियर करें ये लाइट शेड वाले कुर्ता सेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Piterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP