भारतीय राजनीति में तरह-तरह के नेता हैं। कुछ नेता अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं तो कुछ नेताओं के लुक्स को भारत की आम जनता फोलो करती है। इंडिया में ऐसी कई महिला राजनेता भी हैं जिनका स्टाइल अब सिर्फ स्टाइल ही नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। वो जिस तरह के फैशन को कैरी करती हैं उन्हें इंडियन वुमेन कॉपी भी करती हैं। वो भारत की किसी रैली में हो या फिर संसद में या फिर कहीं भाषण देने या फिर किसी मीटिंग में जा रही हों उनके आउटफिट इवेंट के हिसाब से हमेशा ही परफेक्ट होते हैं।
डिंपल यादव
मुलायम परिवार की बहु और यूपी के एक्स चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी बेहद स्टाइलिश हैं। डिंपल यादव एक महिला लीडर भी हैं। डिंपल अपने स्टाइलिश सूट और साड़ियों को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। उनकी सादगी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। डिंपल संसद से लेकर जनता के बीच अक्सर कॉटन की साड़ियों में ही दिखाई देती हैं। मुलायम परिवार हमेशा से ही जनता के करीब रहा है और अब उनकी बहू भी हमेशा ही जनता और बच्चों के बीच में ही नज़र आती हैं। उनकी एक स्माइल जनता का दिल जीत लेती है।
प्रियंका वाड्रा
इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका वाड्रा भी बेहद स्टाइलिश महिला नेता हैं। लॉन्ग स्वीव्स ब्लाउज, कॉटन साड़ी, जींस, व्हाइट शर्ट और ट्राउजर, प्रियंका का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं। प्रियंका का हेयरस्टाइल और उनका साड़ी पहनने का स्टाइल बिल्कुन उनकी दादी इंदिरा गांधी की तरह है। प्रियंका इंडियन वियर में हो या वेस्टर्न आउटफिट में हर लुक को वो बहुत ग्रेस के साथ कैरी करती हैं। पार्लियामेंट में जहां महिलाएं साड़ी पहनकर जाना पसंद करती हैं, वहीं यंग प्रियंका कॉर्पोरेट आउटफिट से खुद को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं।
सोनिया गांधी
अब बात करते हैं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की। इटली में जन्मी सोनिया गांधी इंडियन कल्चर के बारे में बखूबी जानती हैं। सोनिया के पास सिल्क और खादी साड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है। सोनिया ने अपने आपको इस तरह मेंटेन किया है कि वह कैसी भी साड़ी पहने, हर लुक में वह बेहतरीन नजर आती हैं।
वसुंधरा राजे
जब बात रॉयलटी की करें तो वसुंधरा राजे के ड्रेसिंग में साफ नजर आती है। वसुंधरा ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। वह हमेशा बेस्ट डिजाइनर साड़ी, डायमंड ज्वैलरी और लेदर बैग के साथ स्पॉट होती हैं। सबसे ज्यादा वसुंधरा लहरिया, बंधिनी और फ्लोरल शिफॉन साड़ी में नजर आती हैं।
सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अपना खास स्टाइल है। उनके साड़ी पहनने के स्टाइल की बात करें या फिर उसके साथ वो जैकेट और शॉल कैरी करती हों अब उनके ये सभी स्टाइल सिग्नेचर स्टाइल बन चुके हैं। इंडिया की मोस्ट स्टाइलिश पॉलिटीशियन सुषमा स्वराज के फैशन के बारे में अब आपको बताते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों