गर्मी के मौसम में हम सभी का लाइफस्टाइल काफी बदल जाता है। इस मौसम में हम सिर्फ अपने खान-पान का ही ख्याल नहीं रखते हैं, बल्कि हमारे स्टाइल पर भी मौसम का असर साफतौर पर देखने को मिलता है। तपती धूप और गर्मी के दिनों में हल्की-फुल्की और आरामदायक मैक्सी ड्रेस पहनना यकीनन हम सभी को काफी अच्छा लगता है। मैक्सी ड्रेसेज़ इतनी ईजी-ब्रीज़ी होती हैं कि इन्हें आप बीच डे से लेकर ब्रंच डेट तक कहीं भी पहन सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हर मैक्सी ड्रेस हर किसी पर एक जैसी अच्छी नहीं लगती। आपका बॉडी टाइप भी सही ड्रेस चुनने में बहुत फर्क ला सकता है।
फिर चाहे आप कर्वी हों, पतली हों, लंबी हों या फिर आपका एप्पल बॉडी शेप हो, हर किसी के लिए एक परफेक्ट मैक्सी ड्रेस होती है। बस जरुरत है कि आपको इस बात की जानकारी हो कि आपकी बॉडी टाइप के अनुसार किस तरह ही मैक्सी ड्रेस सबसे अच्छी लगेगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार आपको किस तरह की मैक्सी ड्रेस को चुनना चाहिए-
ऑवरग्लास बॉडी शेप (Hourglass Body Shape)
ऑवरग्लास बॉडी शेप में बस्ट और हिप्स एक जैसे होते हैं, जिससे कमर पतली और साफ नजर आती है। ऐसे में आपको ऐसी मैक्सी ड्रेस को चुनना चाहिए, जो आपके कर्व्स और कमर को उभारें। इस तरह की बॉडी शेप के लिए रैप मैक्सी ड्रेस, फिटिंग वाली या बेल्ट लगी हुई मैक्सी ड्रेस काफी अच्छी लगती है। साथ ही, आप अपने लिए बॉडी से हल्के से चिपकती या नीचे से थोड़ी फैलती ए लाइन मैक्सी ड्रेस भी पहन सकती हैं। अगर बात नेकलाइन की हो तो आप वी-नेक, स्वीटहार्ट नेक या स्कूप नेक को चुन सकती हैं।
एप्पल बॉडी शेप (Apple Body Shape)
एप्पल बॉडी शेप का ऊपरी हिस्सा चौड़ा और बस्ट फुलर महसूस हाते हैं। इसलिए जब आप मैक्सी ड्रेस चुनें तो पैरों पर अधिक फोकस करने की कोशिश करें, जिससे ऊपरी हिस्सा भारी ना लगे। इस तरह की बॉडी शेप के लिए ढीली-ढाली फ्लोई मैक्सी ड्रेस डीप वी-नेक के साथ काफी अछी लगती है। इसके अलावा, आप हाई-स्लिट वाली मैक्सी ड्रेस भी पहन सकती हैं। कोशिश करें कि आप टमी पर चिपकने वाले फैब्रिक को ना पहनें। साथ ही, मैक्सी ड्रेस में आप वर्टिकल प्रिंट्स को चुन सकती हैं।
ये भी पढ़ें: पियर बॉडी शेप की महिलाएं इन जीन्स में दिखेंगी स्टाइलिश
पियर बॉडी शेप (Pear Body Shape)
पियर बॉडी शेप में हिप्स बस्ट से ज्यादा चौड़े होते हैं। इसलिए, आप खुद को स्टाइल करहते हुए ऊपर के हिस्से पर ज्यादा ध्यान खींचने और बैलेंस बनाने की कोशिश करें। आप ए लाइन मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वह हिप्स पर चिपके नहीं। आप मैक्सी ड्रेस में ऊपर के हिस्से पर डिजाइन, प्रिंट या एंबेलिशमेंट वाली ड्रेस को चुन सकती हैं। जहां तक बात नेकलाइन की है, उसमें आप ऑफ-शोल्डर, हॉल्टर नेक, या बोट नेक को चुन सकती हैं। खुद को स्टाइल करते हुए आप नीचे गहरे रंग और ऊपर हल्के रंग पहनें, आपका लुक यकीनन काफी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें- चबी गर्ल्स पर बेहद अच्छी लगेंगी ये मैक्सी ड्रेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों