image

न्यू ईयर पार्टी में बिखेरना है हुस्न का जलवा? ट्राई करें ये लेटेस्ट शॉर्ट स्कर्ट लुक्स

नए साल की पार्टी के लिए लुक चुनते समय सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी ड्रेस आरामदायक होनी चाहिए। पार्टी में आपको डांस करना होगा और घंटों तक खड़ा रहना पड़ेगा। ऐसे में अगर ड्रेस आरामदायक नहीं होगी, तो पूरी पार्टी में आप परेशान ही रहेंगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 10:27 IST

नए साल की पार्टी में पहनने के लिए अच्छी ड्रेस इस समय हर कोई सर्च कर रहा है। हालांकि, कई लोग अभी तक अपना लुक डिसाइड नहीं कर पाएं है। कुछ लोग पैसे खर्च नहीं करना चाहते। इसलिए, उनके पास जो है, उसी को वह अलग तरह से स्टाइल करने का सोच रहे हैं। विंटर का मौसम है और हर किसी के पास मिनी स्कर्ट तो होगी ही। अगर आप नई ड्रेस नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही स्कर्ट के साथ एक अलग लुक कैरी करने का तरीका बताएंगे।

क्लासी और सिंपल स्कर्ट लुक

इस लुक में आपको क्लासी कलर कॉम्बिनेशन रखना है, जैसे ब्लैक और ब्राउन का मैच कभी पुराना नहीं होता।
ब्लैक टर्टलनेक और उसके ऊपर ब्लैक ब्लेजर का कॉम्बिनेशन न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा, बल्कि एक स्ट्रक्चर और शार्प लुक भी देगा। आप इसमें चेकर्ड मिनी स्कर्ट के साथ घुटनों तक लंबे ब्लैक बूट्स भी पहन सकती हैं। यह आपको लंबा और स्टाइलिश दिखाता है।

  • इस तरह के आउटफिट्स फोटोज में बहुत ही शानदार आते हैं, खासकर अगर पार्टी किसी कैफे या क्लब में हो।
  • जहां ज्यादातर लड़कियां पार्टी में चमक-धमक वाली ड्रेस पहनती हैं, वहां आपका यह लुक क्लासी लगेगा।

mini skirt outfit ideas for new year party look

Stephany Ruiz./pinterest

लेदर स्कर्ट लुक

इस लुक का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी ब्लैक लेदर मिनी स्कर्ट है। स्कर्ट में जो छोटा सा साइड कट है, वह इसे बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश बना रहा है। हाई-नेक टॉप आपकी बॉडी शेप को बहुत अच्छे से उभारता है, इसलिए ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

  • लेदर और ब्लैक का कॉम्बिनेशन रात की लाइटों में बहुत चमकता है और बहुत ही 'शार्प' दिखता है, इसलिए पार्टी के लिए बेस्ट है।
  • यह 'बोल्ड और ग्लैमरस' है, जो दोस्तों के साथ डांस पार्टी या क्लबिंग के लिए परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें- Party Wear Midi Dress: पार्टी में चाहती हैं क्लासी लुक तो, वियर करें ये 3 मिडी ड्रेसेस

skirt outfit ideas for new year party look

lilly's /pinterest

लुज स्वेटर और स्कर्ट लुक

इस पूरे लुक की जान यह लाल रंग का ओवरसाइज्ड स्वेटर है। ऊपर वाले लुक्स में आप फिटिंग के टॉप पहन रही थी, जिसमें अगर आपका फिगर पतला नहीं है, तो आपके ऊपर यह कम चजेगा। लेकिन यह लूज स्वेटर स्टाइल आपको पसंद आएगा। इसमें सिंपल ब्लैक स्टॉकिंग्स की जगह डॉट्स वाली नेट पहनी गई है। यह छोटी सी डिटेल पूरे लुक को बहुत अच्छा बना देती है।

  • लाल और काला एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जो कभी फेल नहीं होता। पार्टी की लाइटों में लाल रंग बहुत ही खिलकर आता है।
  • ओवरसाइज्ड स्वेटर की वजह से यह लुक बहुत आरामदायक है।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के संग है आउटिंग का प्लान, तो न्यू लुक के ये मिडी ड्रेसेस करें स्टाइल

outfit ideas for new year party look

Image credit- Lesly Ü Diaz / pinterest

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit- Rudina/ Defne Raymond/ pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।