
नए साल की पार्टी में पहनने के लिए अच्छी ड्रेस इस समय हर कोई सर्च कर रहा है। हालांकि, कई लोग अभी तक अपना लुक डिसाइड नहीं कर पाएं है। कुछ लोग पैसे खर्च नहीं करना चाहते। इसलिए, उनके पास जो है, उसी को वह अलग तरह से स्टाइल करने का सोच रहे हैं। विंटर का मौसम है और हर किसी के पास मिनी स्कर्ट तो होगी ही। अगर आप नई ड्रेस नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही स्कर्ट के साथ एक अलग लुक कैरी करने का तरीका बताएंगे।
इस लुक में आपको क्लासी कलर कॉम्बिनेशन रखना है, जैसे ब्लैक और ब्राउन का मैच कभी पुराना नहीं होता।
ब्लैक टर्टलनेक और उसके ऊपर ब्लैक ब्लेजर का कॉम्बिनेशन न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा, बल्कि एक स्ट्रक्चर और शार्प लुक भी देगा। आप इसमें चेकर्ड मिनी स्कर्ट के साथ घुटनों तक लंबे ब्लैक बूट्स भी पहन सकती हैं। यह आपको लंबा और स्टाइलिश दिखाता है।
Stephany Ruiz./pinterest
इस लुक का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी ब्लैक लेदर मिनी स्कर्ट है। स्कर्ट में जो छोटा सा साइड कट है, वह इसे बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश बना रहा है। हाई-नेक टॉप आपकी बॉडी शेप को बहुत अच्छे से उभारता है, इसलिए ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Party Wear Midi Dress: पार्टी में चाहती हैं क्लासी लुक तो, वियर करें ये 3 मिडी ड्रेसेस
lilly's /pinterest
इस पूरे लुक की जान यह लाल रंग का ओवरसाइज्ड स्वेटर है। ऊपर वाले लुक्स में आप फिटिंग के टॉप पहन रही थी, जिसमें अगर आपका फिगर पतला नहीं है, तो आपके ऊपर यह कम चजेगा। लेकिन यह लूज स्वेटर स्टाइल आपको पसंद आएगा। इसमें सिंपल ब्लैक स्टॉकिंग्स की जगह डॉट्स वाली नेट पहनी गई है। यह छोटी सी डिटेल पूरे लुक को बहुत अच्छा बना देती है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के संग है आउटिंग का प्लान, तो न्यू लुक के ये मिडी ड्रेसेस करें स्टाइल
Image credit- Lesly Ü Diaz / pinterest
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit- Rudina/ Defne Raymond/ pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।