Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सिल्क सूट के नए डिजाइंस आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

    सूट के पैटर्न और डिजाइन को चुनने से पहले आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप के हिसाब को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप इन्टरनेट की सहायता ले सकती हैं।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-19,13:00 IST
    Next
    Article
    latest silk suit designs in' hindi

    सूट पहनना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन के सूट खरीदकर काफी तरह से उसे स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं सूट तो रोजाना पहना जाता है, लेकिन वहीं कई बार हम और आप किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी सूट ही पहनना पसंद करते हैं। 

    बता दें कि आजकल सिल्क फैब्रिक से बने सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिल्क फैब्रिक से बने सूट के डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

    आलओवर डिजाइन 

    overall silk suit

    आजकल आलओवर डिजाइन के सूट काफी चलन में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता सिल्क सूट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (कैटरीना कैफ के साड़ी लुक्स)

    HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। साथ ही केवल झुमकी स्टाइल इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

     इसे भी पढ़ें : पूजा हेगड़े से लें एथनिक आउटफिट्स के लिए इंस्पिरेशन

    प्लेन सिल्क सूट 

    plain silk suit

    वहीं आजकल प्लेन सूट के साथ नेट फैब्रिक से बने हैवी दुपट्टे को स्टाइल करना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरीके का सूट आप लोकल टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

    HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ड्युई बेस मेकअप के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

     इसे भी पढ़ें : शादी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश? मौनी रॉय के लेटेस्ट एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

    सिल्क दुपट्टे के साथ 

    silk dupatta suit

    अगर आप सूट के साथ-साथ सिल्क फैब्रिक से बने दुपट्टे को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का लुक चुन सकती हैं। इस तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (अनारकली सूट की लेटेस्ट डिजाइंस)

    HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप गोल्डन कलर के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे गजरे से सजा सकती हैं।

    अगर आपको ये सिल्क साड़ी के डिजाइंस और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

    Image Credit : lavanyathelabel, libas, anokherang

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi