नहीं हटेगी आप पर से नजर जब भाई की शादी में पहनेंगी साड़ी, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको अपने लुक को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए। लुक को रॉयल बनाने के लिए हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखना चाहिए।

saree design for brother wedding

साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है और इसके कई डिजाइंस और कलर्स आपको मार्केट में देखने को नजर आ ही जाएंगे। बात अगर शादी के फंक्शन में जाने की करें तो इसके लिए हम रॉयल लुक पाना काफी पसंद करते हैं।

रॉयल लुक में ज्यादातर गोल्डन कलर को काफी पसंद किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गोल्डन कलर की साड़ी के खास डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

sonam kapoor in golden tissue saree

सिंपल डिजाइन की साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस तरह की बॉर्डर वर्क साड़ी को पहन सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह का टिश्यू सिल्क फैब्रिक खरीदकर इसपर अलग से कस्टमाइज करवाकर गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप हैवी ग्रीन कलर नेकलेस स्टाइल करें और बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाएं।इसे भी पढ़ें :आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

हैवी टूले साड़ी डिजाइन

अगर आपके घर में किसी खास और करीबी रिश्तेदार की शादी है तो इस तरह के फुल वर्क टूले साड़ी को आप पहन सकती हैं। इस भरे हुए वर्क की साड़ी को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की एम्ब्रोइडरी वर्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip:इस तरह की साड़ी के साथ आप मिनिमल डिजाइन काडायमंड ज्वेलरीनेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें :गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

सीक्वेन साड़ी खासकर कॉकटेल नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस खूबसूरत रोजगोल्ड कलर साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आपसाटन ब्लाउजको स्टाइल करें।

अगर आपको गोल्डन कलर साड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP