herzindagi
keep these things to remember before getting stitched satin blouse

Blouse Fashion Mistakes: परफेक्ट लुक पाने के लिए साटन ब्लाउज सिलवाते समय न करें ये गलतियां, लुक हो जाएगा खराब

किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको फैब्रिक की क्वालिटी से लेकर सिलवाते समय बॉडी टाइप का ख्याल जरूर रखना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2023-10-06, 17:10 IST

साड़ी हो या लहंगा और या तो फिर शरारा आउटफिट। लगभग सभी के साथ आजकल ब्लाउज को स्टाइल किया जा रहा है। इसमें आपको कई डिजाइन व पैटर्न भी आसानी से मिल जाएंगे। वैसे तो आजकल आपको मार्केट में कई रेडीमेड ब्लाउज के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, परफेक्ट फिटिंग और मनचाहा डिजाइन के ब्लाउज को पहनने के लिए हम इसे सिलवाना ही पसंद करते हैं। 

आजकल साटन के ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। देखने में साटन का फैब्रिक बेहद क्लासी लुक देने में मदद करता है। कई बारी हमें फैब्रिक की जानकारी कम होने के कारण ब्लाउज सिलवाते समय हम कई छोटी-बड़ी गलतियां कर देते हैं, जिसका असर हमें बाद में नजर आता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से साटन का ब्लाउज बनवा सकते हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकते हैं।

ब्लाउज बनवाने के लिए फैब्रिक का चुनाव कैसे करें?

satin fabric

ब्लाउज के लिए आपको मार्केट में कई तरीके के अलग-अलग फैब्रिक मिल जाएंगे। इसी तरह से साटन का फैब्रिक भी कई तरीके का आता है और इन सभी की क्वालिटी भी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होती है। बता दें कि जितना सस्ता या महंगा दाम फैब्रिक का होगा उतनी ही उसकी क्वालिटी में आपको बदलाव नजर आएगा। इसके लिए आप कोशिश करें कि पहले 2 से 3 दुकाने जाए और अलग-अलग तरह के साटन फैब्रिक देखें और आखिर में जाकर आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से फैब्रिक को फाइनल करें।

इसे भी पढ़ें :  पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए क्या करें?

अक्सर हमारे ब्लाउज की फिटिंग बार-बार करने से भी परफेक्ट लुक नहीं आ पाती है। दरअसल ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि ब्लाउज के अंदर कप्स का इस्तेमाल जरूर ही करें। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो कप्स के लिए पतले मटेरियल का इस्तेमाल करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  Style DIY: सिंपल ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी स्टाइलिश

ब्लाउज के अंदर मार्जिन क्यों रखवाना चाहिए 

satin blouse

अक्सर हमारा साइज बढ़ता ओए घटता है, लेकिन अगर ब्लाउज के अंदर एक्स्ट्रा फैब्रिक यानी मार्जिन छोड़ा गया होगा तो आप आसानी से उसके साइज को एडजस्ट कर सकती हैं। इसके अलावा कई फैब्रिक पहली बारी धोने के बाद हल्के से बदल जाते हैं यानी की श्रिंक हो जाते हैं, जिसके कारण आपको इसे कैरी करने में परेशानी हो सकती है और इसी के कारण कपड़ा फट सकता है। इसके लिए आपको ब्लाउज बनवाते समय अंदर कम से कम 1 से 2 इंच का मार्जिन जरूर छोड़ना चाहिए।

 

अगर आपको परफेक्ट लुक पाने के लिए साटन ब्लाउज को सिलवाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।