लगभग हर छोटे-बड़े ओकेजन पर साड़ी को पहना जाता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई डिजाइंस देखने को नजर आ जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए आपको साड़ी चुनते समय कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
ओकेजन की बाद करें तो बसंत पंचमी आने वाली है और इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। वहीं इस दिन कलर ऑप्शन के लिए पीले और लाल रंग की साड़ी को पहनना खूब पसंद किया जाता है। तो चलिए देखते हैं साड़ी के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप सरस्वती मां की पूजा के दौरान पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
पीले रंग की फ्लोरल साड़ी डिजाइन
फ्लोरल प्रिंट डिजाइन साड़ी काफी लाइट वेट होती है। इस खूबसूरत सी येलो कलर साड़ी को डिजाइनर रूहर इंडिया द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये से भी कम में मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड या पर्ल्स ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पतली दिखने के लिए इस तरह से करें ब्लैक कलर की साड़ी को स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस
मिरर वर्क वाली लाल रंग की साड़ी डिजाइन
आजकल मिरर वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। इस खूबसूरत प्लेन साड़ी की तरह मिलती-जुलती डिजाइन की साड़ी आपको लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेकअप के लिए ब्राउन कलर पैलेट का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: How To Look Slim In Saree: साड़ी में पतला दिखना चाहती हैं तो न करें ये 10 गलतियां
हरे रंग की बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन
मीडियम चौड़े बॉर्डर वाली यह साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में जाएगी। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर ब्रांड स्टूडियो बगीचा ने डिजाइन किया है। इस तरीके का इंग्लिश ग्रीन कलर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए सिंपल या मेसी बन हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं।
अगर आपको सरस्वती पूजा पर पहनने के लिए साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों