पाकिस्तानी सूट में आप भी दिखेंगी गॉर्जियस, देखें डिजाइन्स

अगर आप किसी भी फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो आपको पाकिस्तानी सूट पहनने चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-12-02, 18:34 IST
pakistani suit designs

क्या आप सूट पहनती हैं? ऐसे में आप अपने वॉर्डरोब में सूट की कई वैरायटी रखती होंगी, लेकिन अगर आपके पास पाकिस्तानी सूट नहीं है तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर चुकी हैं। भारत में पाकिस्तानी सूट डिजाइन का खूब बोलबाला है। पाकिस्तानी सूट के डिजाइन्स बेहद अच्छे होते हैं। आप इन्हें किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन सूट के डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें पहन आप भी बेहद खूबसूरत लगेंगी।

सिंपल आइवरी रॉ सिल्क सूट

हानिया आमिर की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। केवल खूबसूरती ही नहीं हानिया के लुक्स भी बेहद अच्छे होते हैं। अगर आप भी बिल्कुल सिंपल सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस बार ट्राई करें चूड़ीदार सूट। हानिया ने फोटो में जो सूट पहना है वह रॉय सिल्क से बना है।

अगरंखा स्टाइल में नेकलाइन डिजाइन बनाया गया है, जिस पर दबका, कटदाना, नक्शी और सितारा से वर्क किया गया है। सूट पर लटकन भी लगाया है, जिससे सूट बेहद अच्छा लग रहा है। सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया गया है। यह सूट बेहद सिंपल है। इसलिए मेकअप और ज्वेलरी का खास ध्यान रखें। न्यूड मेकअप करें और लाइटवेट ज्वेलरी पहनें। हेयरस्टाइल में आप लो बन बना सकती हैं। बन पर एक गुलाब का फूल जरूर लगाएं और फिर सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी।

सटल डिटेलिंग अनारकली सूट डिजाइन

अनारकली सूट का फैशन काफी पुराना है। यह सूट आपको वेलवेट से लेकर नेट के कपड़े में मिल जाएगा। माया अली पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके एथनिक लुक्स बेहद प्यारे होते हैं। माया अली ने इस फोटो में माया प्रीत द्वारा डिजाइन किया हुआ अनारकली सूट पहना है। इस सूट में सटल डिटेलिंग की गई है। सूट का दुप्पटा भी काफी सिंपल है। (शरारा सूट डिजाइन्स)

इसे भी पढ़ें:वेडिंग सीजन में पहनें ये स्टाइलिश पाकिस्तानी सूट

आपको भी बाजार में कुछ इस डिजाइन से मिलते-जुलते सूट मिल जाएंगे। बाजार में सूट के कपड़े भी मिलते हैं, जिसे आप अपनी पसंद अनुसार स्टिच करवा सकती हैं। अपने सूट को पाकिस्तानी लुक देने के लिए बाजु और गले के डिजाइन पर ध्यान दें। अगर आप कम कढ़ाई वाला सूट बनवा रही हैं तो दुपट्टा हैवी लें। (पंजाबी सलवार-सूट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तानी हैवी सलवार सूट डिजाइंस पहनें और पार्टी की रौनक बनें

ऑफ शोल्डर विद लॉन्ग पोचे सलवार

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

माहिरा खान पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। अगर बात करें उनके आउटफिट्स की तो आप उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सलवाल के साथ शॉर्ट सूट का फैशन बेहद पुराना है। माहिरा खान ने ऑफ शोल्डर सूट के साथ लॉन्ग पोचे वाली सलवार पहनी है।

यह काफी यूनिक है। आप किसी फंक्शन पर इस तरह का सूट वियर कर सकती हैं। अगर आप भी ऐसी ही सलवाल बनवाने की सोच रही हैं तो इसके साथ हील्स जरूर पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP