गाउन के साथ ऐसे हेयर स्टाइल चुनेंगी तो दिखेंगी राजकुमारी-सी खूबसूरत

बालों की लेंथ और टेक्सचर के साथ-साथ फेस शेप के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए। 

hairstyle with gown in  hindi

अप-टू-डेट दिखने के लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं ऑउटफिट और मेकअप के बाद बारी आती है अपने लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने की। बता दें कि आजकल ऑउटफिट में गाउन को पहनना हम और आप काफी पसंद कर रहे हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गाउन के साथ स्टाइल किए जाने वाले कुछ ऐसे मॉडर्न हेयर स्टाइल, जो आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देंगे। साथ ही आपके लुक को काफी स्टाइलिश बनाने में भी मदद करेंगे। तो आइये देखते हैं वे हेयर स्टाइल।

हाफ-टाई बन हेयर स्टाइल

half tie bun

आजकल इस तरह का हेयर स्टाइल काफी चलन में नजर आ रहा है। बता दें कि इसे बनाने के लिए सबसे छोटे साइज वाले डोनट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बचे हुए बालों को हेयर स्टाइलिंग टोंग की मदद से कर्ल किया गया है।(ब्रेड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : अगर आपके बाल लंबे और काफी घने हैं तो ऐसा हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट नजर आएगा। साथ ही इसे सजाने के लिए आप साइड में फ्लोरल हेयर क्लिप लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल

messy high ponytail

मेसी लुक देखने में काफी मॉडर्न नजर आता है। बता दें कि इसे बनाना बेहद आसान होता है। इसे सजाने के लिए आप केवल बालों की एक लेयर को पोनीटेल के शुरुआत में गोल-गोल व्रैप कर दें।

HZ Tip : ऐसा हेयर स्टाइल बनाने के लिए आप सबसे पहले हेयर स्टाइलर की मदद से सारे बालों को कर्ल कर लें। ऐसा करने से बालों में एक बाउंस बन जाएगा और आपका हेयर स्टाइल काफी प्रोफेशनल नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

ओपन ट्विस्टिंग हेयर स्टाइल

open twisting hair style

अगर आप बालों को खुला हुआ रखना पसंद करती हैं तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आप मिनटों में कर सकती हैं। इसके लिए केवल आपको बालों की एक लेयर की ट्विस्टिंग करनी होगी और उसे पिन-अप करना होगा। बचे हुए बालों की लेंथ को आप कर्ल कर लें।(स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : इसे सजाने के लिए आप फ्लोरल हेयर क्लिप या बीड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो एक से ज्यादा ट्विस्टिंग ब्रेड भी बना सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये गाउन के साथ बनाएं जाने वाले हेयर स्टाइल और उनसे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP