herzindagi
dori blouse design ()

Dori Blouse: डोरी वाले ब्लाउज के ये डिजाइंस साड़ी लुक में डालेंगे जान

ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप एक्ट्रेसेस के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-25, 21:00 IST

ब्लाउज को साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में पहना जा सकता है। वहीं स्टाइलिश लुक पाने के लिए ब्लाउज को हम टेलर की मदद से कई तरह से कस्टमाइज करवाते हैं। वहीं आजकल आपको ब्लाउज के रेडीमेड डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे।

side dori blouse

आमतौर पर साड़ी के साथ कई तरीके के डिजाइन वाले ब्लाउज को पहना जा सकता है, लेकिन आजकल डोरी वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। तो आइये देखते हैं डोरी वाले ब्लाउज के खास डिजाइंस जिन्हें आप साड़ी के साथ कर सकती हैं ट्राई। साथ ही, बताएंगे अपने साड़ी लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स- 

जिग-जैग डिजाइन डोरी ब्लाउज 

zig zag blouse

जिग-जैग स्टाइल एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इसके लिए आप ब्लाउज के अंदर ब्रा को न ही पहनें। ब्रा की जगह आप ब्लाउज में कप्स को लगवा सकती हैं या निप्पल कवर को भी ट्राई कर सकती हैं। ब्रेस्ट साइज हैवी है तो बूब टेप भी काफी काफी मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें : देखें डोरी वाले ब्लाउज के खूबसूरत डिजाइंस

बैकलेस डोरी ब्लाउज 

backless dori design blouse

बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं और डीप नेक होने के कारण कंधे बार-बार गिरने लगते हैं, तो इस तरह से आप डोरी लगवाकर ब्लाउज के गिरते कंधे को सपोर्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप 2 से 3 जगह बैक में डोरी को लगवाएं।

चोली स्टाइल डोरी ब्लाउज 

choli blouse

आजकल साड़ी के साथ में चोली स्टाइल ब्लाउज को पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह में आप डबल स्टाइल में डोरी को बनवाएं। वहीं लटकन के लिए केवल एक ही डोरी को चुनें। दूसरी वाली डोरी में आप हैवी की जगह सिंपल लटकन भी लगवा सकती हैं और दूसरी पर हैवी लटकन लगवाएं।  

इसे भी पढ़ें : Blouse Designs: साड़ी से लेकर लहंगे तक की शोभा बढ़ाएंगे डोरी वाले ब्लाउज के ये नए डिजाइंस

वी-नेक डोरी ब्लाउज 

backless dori design

वैसे तो ज्यादातर वी-नेक ब्लाउज को फ्रंट के लिए बनवाया जाता है, लेकिन स्टाइलिश और बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो प्लेन या बोदर वर्क साड़ी के साथ में आप इस तरह से नॉट बनवाकर डोरी वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज की डोरी आप अलग-अलग कलर्स के फैब्रिक की मदद लेकर भी बनवा सकती हैं।

 

 

अगर आपको डोरी ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: bewakoof, myntra, ajio


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।