herzindagi
latest velvet blouse designs

सर्दियों के मौसम में पहनें वेलवेट के ये ब्लाउज, देखें डिजाइंस

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए और स्टाइलिश दिखने के लिए वेलवेट के ब्लाउज बेस्ट रहते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-12-07, 17:22 IST

स्टाइलिश और मॉडर्न आप और हम सभी दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक्स को फैशन ट्रेंड के हिसाब से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और हम जमकर अपने लुक्स को स्टाइल करते हैं। शादियों में अक्सर हम और आप साड़ी पहनते हैं।

स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम तरह-तरह से ब्लाउज कस्टमाइज करवाते हैं, जिसके कारण हमें ठंड का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के साथ सर्दियों में पहनने के लिए वेलवेट के ब्लाउज, जो आपको ठंड से भी बचाएंगे और स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेंगे।

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

v neck velvet design

इस तरह का ब्लाउज आप सिंपल साड़ी के साथ कैरी करें। बता दें कि आप इसी तरह का डिजाइन बैक के लिए भी चुन सकती हैं। ऐसा रेडीमेड ब्लाउज आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में मिल जाएगा। (साटन साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इस तरह का नेक डिजाइन आप चुन सकती हैं। साथ ही ऐसे लुक के साथ आप मेकअप को ग्लॉसी और न्यूड कलर में रखें। साथ ही आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल चुनें।

इसे भी पढ़ें : ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई

 फुल एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज डिजाइन 

embroidery work velvet blouse

अगर आपकी साड़ी वेलवेट की है तो इस तरह का ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के लुक आप हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। इस तरीके का रेडीमेड ब्लाउज आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : अगर आप प्लस साइज हैं तो ऐसा फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप वेलवेट के क्लच या पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : इन खूबसूरत गाउन को पहन एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

halter neck velvet blouse

आजकल प्लेन डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप इस तरह का प्लेन डिजाइन चुन सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो स्लीव्स को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। (नेट की साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसे नेकलाइन के साथ आप गले में किसी भी तरह की ज्वेलरी को अवॉयड करें। साथ ही बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल चुनें। ऐसा ब्लाउज आप शिफॉन से लेकर साटन साड़ी तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

 

 

इसी के साथ दिखाए गए वेलवेट ब्लाउज के ये डिजाइन और उनसे जुड़ी  स्टाइलिंग टिप आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : kalkifashion, flipkart, limeroad

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।