हल्के नीले रंग के ये आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

गर्मियों के लिए आप लाइट और ब्राइट कलर के कपड़ों को पहनना चाहिए। ध्यान रहे कि आप किसी भी लुक को स्टाइल करने के लिए अपनी बॉडी टाइप और लेटेस्ट ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

latest designs of sky blue colour outfits in hindi

गर्मियों में खासकर हम कोई भी आउटफिट खरीदते समय कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखते हैं। वहीं इस मौसम में हम स्किन फ्रेंडली फैब्रिक के लाइट और ब्राइट कलर वाले कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं।

रोजाना बदलते इस फैशन दौर में हल्के नीले रंग को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि यह कलर आपको काफी इजी-ब्रीजी लुक देने में भी काफी मदद करेगा। अगर आप भी अपने समर लुक को इजी-ब्रीजी बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखने वाले हैं स्काई ब्लू कलर की कुछ आउटफिट्स। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स ताकि आपका लुक दिखे स्टाइलिश।

साटन गाउन

sky blue satin gown

साटन गाउन देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं इस खूबसूरत स्लिट कट गाउन को डिजाइनर Gaby Charbachy ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको रेडी मेड लगभग 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को बोल्ड बनाने के लिए आप लिप्स के लिए डार्क वार्म कलर को चुन सकती हैं। साथ ही मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :मल्टीकलर दुपट्टे को इन कुर्ती के साथ करें स्टाइ

प्रिंटेड साड़ी

मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पहनी गई यह प्रिंटेड साड़ी डिजाइनर ब्रांड Asopalav द्वारा डिजाइन की गई है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनें ये इयररिंग्स, लगेंगी स्टाइलिश

शिमर गाउन

sky blue shimmer gown

इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर ब्रांड Itrh ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही माइक्रो बैग को कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको हल्के नीले रंग के ये आउटफिट्स के स्टाइलिश डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP