साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए कई महिलाएं अलग-अलग डिजाइन वाली साड़ी खरीद कर उसे तरह-तरह से स्टाइल करती हैं। बात अगर आने वाले शादी एक सीजन की करें तो ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं और अगर आप लाइट वेट वाली साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं तो बता दें कि आपको चंदेरी सिल्क साड़ी को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
चंदेरी सिल्क साड़ी असल में मध्य प्रदेश की खासियत है। देखने में ये जितनी शाइनी नजर आती हैं पहनने में ये उतनी ही लाइट वेट होती है। आप इसे किसी भी बड़े या छोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आइये आपको दिखाते है चंदेरी सिल्क साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस।
सटल कलर की चंदेरी साड़ी
लाइट पिंक कलर की ये साड़ी देखने में काफी क्लासी नजर आती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप दिन की शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं। मेकअप के लिए आप पीच कलर का इस्तेमाल करें। साथ ही बेस मेकअप को ड्युई रखें। साथ ही लिप्स के लिए आप लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। ज्वेलरी के लिए आप पर्ल वर्क डिजाइन को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : सिंपल ऑउटफिट से बोर हो गई हैं तो इस फ्यूजन वियर को करें ट्राई, दिखेंगी लाजवाब
बैज और गोल्डन कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी
गोल्डन कलर तो हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है। इसमें आपको और भी कई डिजाइन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। बता दें कि गोल्डन कलर की साड़ी के साथ आप लिप्स के लिए बोल्ड मैरून कलर को चुन सकती हैं। साथ ही आई मेकअप के लिए ब्राउन या न्यूट्रल कलर को चुनें।
इसे भी पढ़ें : साड़ी को लहंगे की तरह पहनने के लिए यूं मॉर्डन स्टाइल में करें ड्रेप
ब्लैक कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी
देखने में फुल वर्क वाली ये साड़ी कैरी करने में उतनी ही लाइट वेट होती है। ऐसी साड़ी के साथ आप हैवी गोल्डन कलर के इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। मार्केट में ऐसी साड़ी आपको करीब 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें और उसे सजाने के लिए ताजे गजरे का इस्तेमाल करें। मेकअप के लिए आप न्यूड कलर को चुनें।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये चंदेरी सिल्क साड़ी के डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें और कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर दें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।
Image Courtesy : Peachmode,vibecity, utsavfashion and myntra
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।