Blouse Designs 2023: आजकल सिंपल से सिंपल आउटफिट को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए कई ड्रेपिंग स्टाइल आपको देखने को नजर आ जाएंगे। वहीं फैशन का दौर रोजाना मार्केट में कुछ नया लेकर आ रहा है, लेकिन हर आउटफिट को स्टाइल करने से पहले आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
साड़ी को स्टाइल करने के लिए मैचिंग ब्लाउज को चुनना जरूरी होता है। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट का साइज कम है तो आपको ब्लाउज के डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइंस जो खासकर छोटे ब्रेस्ट साइज के लिए बेस्ट रहते हैं। साथ ही बताएंगे आपके साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के खास टिप्स।
पफ स्लीव्स ब्लाउज
छोटे ब्रेस्ट साइज वालों को लुक में स्टेटमेंट और डेफिनिशन क्रिएट करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि स्लीव्स में थोड़ा वॉल्यूम लेकर आए ताकि आपका लुक स्टाइलिश नजर आए। इसके लिए आप शोल्डर और स्लीव्स को स्टेटमेंट लुक देने के लिए नेट फैब्रिक से बनी स्टाइलिश पफ स्लीव्स बनवा सकती हैं।
स्क्वायर नेक ब्लाउज
स्क्वायर नेकलाइन में आप नेकलाइन को थोड़ा चौड़ा जरूर रखें। ऐसा करने से आपकी नेक लाइन और ब्रेस्ट साइज को परफेक्ट शेप मिलने में मदद मिलेगी। इस तरह का डिजाइन आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। वहीं स्लीव्स के लिए आप अपनी मर्जी से लेंथ को कस्टमाइज करवा सकती हैं।
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक आपकी नेकलाइन को डिफाइन करने में सहायता करेंगे, जिससे आपकी अपर बॉडी को सही शेप मिल पाए। आप चाहे तो नेक लाइन और स्लीव्स के लिए रफल डिजाइन या कोई अन्य अपनी पसंद का कोई डिजाइन बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब
डीप वी-नेक ब्लाउज
वी-नेक ब्लाउज लगभग हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत नजर आते हैं, लेकिन अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है तो आप डीप वी- नेकलाइन को ब्लाउज के लिए चुनें। इस तरह के नेकलाइन के साथ आप स्लीवलेस से लेकर फुल स्लीव्स वाला डिजाइन भी बनवा सकती हैं। साथ ही गले में चोकर को स्टाइल करना बिल्कुल भी न भूलें।
अगर आपको छोटे ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Womenayaa, ajio, flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों