अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस हैं ईद के लिए बेहद खास

अनारकली डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग करने के लिए आप अपनी बॉडी शेप का खास ख्याल रखें और उसी के हिसाब से अपना लुक चुनें।

latest anarkali suit designs for eid hindi

किसी भी फंक्शन में जाना हो या रोजाना के लिए, सूट पहनना हम सभी बेहद पसंद करते हैं। सूट में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात जब किसी त्यौहार की आती है तो स्टाइलिश दिखने के लिए हम न जाने कितने ही तरह के सूट के डिजाइन देखते हैं और फिर अपने लिए चुनते हैं।

ईद का त्यौहार आने वाला है। इस मौके पर अनारकली सूट बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। वहीं अनारकली का चलन तो हमेशा फैशन में रहता है। वहीं इसे हर बॉडी टाइप के लिए अलग-अलग तरह से बनवाया जाता है और स्टाइल किया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अनारकली सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस, जिसे आप बकरा ईद के मौके पर पहन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

सिल्क फैब्रिक में अनारकली सूट

silk design anarkali suit

अगर आप ईद के लिए थोड़ा फैंसी सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का गोटा-पट्टी डिजाइन वाला अनारकली आप पहन सकती हैं। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही हैवी इयररिंग्स पहनकर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सलवार सूट लुक हैं बेमिसाल, आप भी करें ट्राई

क्लासी ब्लैक अनारकली सूट

classy black anarkali suit

पतली और लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लैक कलर के प्लेन सूट को आप पहन सकती हैं। वहीं ये सूट डिजाइनर आनंद काबरा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आप प्लेन फैब्रिक और गोटा-पट्टी लैस की मदद से बनवा सकती हैं। रेडी मेड इस तरह मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट डिजाइन के साथ आप गोल्डन कलर की झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं। वहीं आप चाहे तो बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :हिना खान के पहनें इन सिंपल सूट को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

ऑफ व्हाइट कलर अनारकली सूट

anarkali suit for eid

अगर आप सोबर कलर के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का थ्रेड वर्क आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस खूबसूरत अनारकली डिजाइन के सूट को डिजाइनर JADE by Monica and Karishma द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी बेहद खूबसूरत नजर आएगी। वहीं सूट की लेंथ को आप फ्लोर से थोड़ा ऊपर रखें।

अगर आपको अनारकली सूट के ये डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP