सूट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और सूट को आप कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन, सूट में आपका लुक तब ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा जब उसके बाजू के डिजाइंस के एकदम हटकर हो। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट बाजू यानि की स्लीव्स के डिजाइंस दिखा रहे हैं और इस तरह के बाजू के डिजाइंस आपके सूट लुक को स्टाइलिश साथ ही, ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं।
सूट के ये 3 लेटेस्ट बाजू डिजाइंस
इस आर्टिकल में हम आपको सूट के 3 लेटेस्ट बाजू डिजाइंस दिखा रहे हैं। इस तरह के बाजू डिजाइंस आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देने का काम करेंगे।
फ्लोरल बाजू डिजाइंस
अगर आप लाइट कलर का आउटफिट स्टाइल कर रही है। तो, आप इस तरह के फ्लोरल बाजू डिजाइंस बना सकती हैं। यह फ्लोरल बाजू डिजाइंस लॉन्ग है साथ ही, इसमें फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का बाजू का डिजाइंस आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे साथ ही, इसे स्टाइल करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।
बैलून स्लीव्स डिजाइंस
ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इस तरह के बैलून स्लीव्स डिजाइंस भी बनवा सकती है। इस तरह का बैलून स्लीव्स आपके लुक को न्यू और स्टाइलिश टच देने का काम करेगा। इसे आप कई अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से बनवा सकती हैं और ये बैलून स्लीव्स आप दर्जी की मदद से बनवा सकती हैं।
बेल स्लीव्स डिजाइंस
न्यू लुक के लिए आप इस तरह के बेल स्लीव्स डिजाइंस भी बनवा सकती हैं। इस तरह के बेल स्लीव्स डिजाइंस आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे साथ ही, इस तरह के बेल स्लीव्स डिजाइंस ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का बेल स्लीव्स डिजाइंस वाले सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही, आप दर्जी की मदद से भी इस तरह के बेल स्लीव्स डिजाइंस बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Back Blouse Designs: नई नवेली दुल्हन अपने ब्लाउज को ऐसे कराएं डिजाइन, सिंपल साड़ी भी दिखेगी स्टाइलिश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit:nykaafashion, threadnbutton
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों