Sleeves Designs : न्यू 5 डिजाइनर स्लीव्स जो आपके सूट को देंगे न्यू लुक, देखें एक नजर

अहर आप अपने सूट को न्यू टच देना चाहती हैं तो, आप इस तरह के डिजाइनर स्लीव्स वाला सूट बनवा सकती हैं और इस तरह के डिजाइनर स्लीव्स वाला सूट स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
designer sleeves

सुंदर नजर आने के लिए आपका आउटफिट बेस्ट होना जरूरी है। वहीं अगर आप सूट स्टाइल कर रही हैं और इसमें न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये डिजाइनर स्लीव्स बनवा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 न्यू डिजाइनर स्लीव्स दिखा रहे हैं और इस तरह के डिजाइनर स्लीव्स आपके सूट लुक को न्यू टच देने का काम करेंगा और आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

कट वर्क स्लीव्स डिजाइन

अगर आप 3/4 डिजाइन वाला स्लीव्स वाला सूट स्टाइल कर रही हैं तो, आप इस तरह का कट वर्क स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं। यह स्लीव्स का डिजाइन कट वर्क में है साथ ही, इसमें वर्क भी किया हुआ है। इस तरह के कट वर्क स्लीव्स डिजाइन आप के सूट को न्यू टच देने का काम करेगा।

बेल स्लीव्स डिजाइन

designer sleeves (2)

अगर आप सिंपल सूट स्टाइल कर रही हैं तो, न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के बेल स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह का बेल स्लीव्स डिजाइन आप 3/4 स्लीव्स वाले सूट के साथ बनवा सकती हैं और इसमें आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Back Blouse Designs: नई नवेली दुल्हन अपने ब्लाउज को ऐसे कराएं डिजाइन, सिंपल साड़ी भी दिखेगी स्टाइलिश

स्लिट कट स्लीव्स डिजाइन

designer sleeves (3)

स्टाइलिश और न्यू लुक के लिए आप इस तरह के स्लिट कट स्लीव्स डिजाइन वाला सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस स्लिट कट स्लीव्स डिजाइन आप हैवी वर्क वाले सूट के साथ बनवा सकती हैं और इसमें आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और रॉयल नजर आएगा।

थ्रेड वर्क स्लीव्स डिजाइन

designer sleeves (5)

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का थ्रेड वर्क वाले स्लीव्स डिजाइन सूट के साथ सिलवा सकती हैं। इस तरह का थ्रेड वर्क स्लीव्स डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा और इस तरह का स्लीव्स वाला सूट आप ऑफिस में सिंपल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल डिजाइन स्लीव्स

designer sleeves (4)

न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के फ्लोरल डिजाइन स्लीव्स का भी चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का फ्लोरल डिजाइन स्लीव्स फुल लेंथ में है साथ ही, इसमें आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और अलग नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Kurti Sleeves Designs: गर्मियों में बनवाएं ऐसे 3 स्टाइलिश कुर्ती स्लीव्स डिजाइन, नहीं लगेगी गर्मी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra, kaarimarket, vdrspecial
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP