फैशन वीक में हर साल बॉलीवुड स्टार्स और फैशन डिज़ाइनर्स अपना जादू दिखाने में कामयाब रहते हैं। इस साल मुम्बई के जियो गार्डन में लैक्मे फैशन वीक हो रहा है जो 1 फरवरी तक यहां पर चलेगा। फैशन वीक की शुरुआत फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के कलेक्शन से हुई। इसके अलावा जाने माने कई फैशन डिज़ाइनर्स जैसे गौरी एंड नैनिका, वरुण बहल, स्नेहा अरोड़ा, अजय कुमार ने भी अपना कलेक्शन शोकेज़ किया। किस डिज़ाइनर के कलेक्शन में क्या खास रहा और बॉलीवुड के कौन से स्टार्स फैशन वीक के पहले दिन रैम्प पर नज़र आए आइए आपको दिखाते हैं।
लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो के पहले दिन तब्बू, करण जौहर, डायना पेंटी समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप पर जलवे बिखेरे। इस दौरान तब्बू के लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
तब्बू ने इस दौरान ग्रे कलर का ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखा था, जिसमें वह बेहद चार्मिंग और स्टाइलिश लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप और रेड लिपिस्टिक लगा रखी थी। इसके अलावा उन्होंने बालों को स्ट्रेट कर रखा था।
फैशन डिज़ाइनर रोहित बल के शो में इस साल कश्मीरी कारीगरी की खूबसूरत नज़र आया। उनके इस कलेक्शन को उषा सिलाई ने प्रसेंट किया। उनके इस कलेक्शन में व्हाइट और गोल्डन कलर को ज्यादा हाइलाइट किया गया।
फैशन वीक के पहले दिन भले ही रैम्प पर स्टार्स कम नज़र आए हों लेकिन फैशन शो की फर्स्ट रो में गौरी खान से लेकर किम शर्मा, अंकिता लोखंडे जैसे कई बीटाउन सेलेब्स नज़र आए।
जायद खान और अर्जुन रामपाल जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी पहले दिन फैशन वीक में पहुंचे। बॉलीवुड के स्टार्स भले ही रैम्प पर कम नज़र आए हों लेकिन उनका यहां आना और डिज़ाइनर्स को स्पोट करना भी काफी खास रहा।
फैशन डिज़ाइनर गौरी और नैनिका ने भी अपना कलेक्शन फैशन वीक के पहले दिन शोकेज़ किया। उनके कलेक्शन में ग्लैमरस रफल और नेट गाउन देखने को मिले। गौरी और नैनिका का हर आउटफिट एक दूसरे से काफी अलग लेकिन बेहद खूबसूरत था। बॉलीवुड एएक्ट्रेस यामी गौतम गौरी एंड नैनिका की शो स्टॉपर बनीं।
तो आप अगर इस साल के लेटेस्ट फैशन से अपडेट होना चाहती हैं और अपने फेवरेट फैशन डिज़ाइनर के कलेक्शन को सबसे पहले देखना चाहती हैं तो आप हमारे साथ जुड़ी रहिए हम आपको हर रोज़ लैक्मे फैशन वीक की हर हाइलाइट के बारे में अपडेट करते रहेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों