तब्बू और करन जौहर से हुई लैक्मे फैशन वीक 2019 की शुरुआत

हर साल की तरह इस साल भी लैक्मे फैशन वीक स्टार स्टडिड रहा। इस बार के कलेक्शन में क्या खास रहा आइए देखते हैं। 

lakme fashion week  bollywood stars on ramp main

फैशन वीक में हर साल बॉलीवुड स्टार्स और फैशन डिज़ाइनर्स अपना जादू दिखाने में कामयाब रहते हैं। इस साल मुम्बई के जियो गार्डन में लैक्मे फैशन वीक हो रहा है जो 1 फरवरी तक यहां पर चलेगा। फैशन वीक की शुरुआत फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के कलेक्शन से हुई। इसके अलावा जाने माने कई फैशन डिज़ाइनर्स जैसे गौरी एंड नैनिका, वरुण बहल, स्नेहा अरोड़ा, अजय कुमार ने भी अपना कलेक्शन शोकेज़ किया। किस डिज़ाइनर के कलेक्शन में क्या खास रहा और बॉलीवुड के कौन से स्टार्स फैशन वीक के पहले दिन रैम्प पर नज़र आए आइए आपको दिखाते हैं।

lakme fashion week  bollywood stars on ramp tabbu karan johar daina panty

लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो के पहले दिन तब्बू, करण जौहर, डायना पेंटी समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप पर जलवे बिखेरे। इस दौरान तब्बू के लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

तब्बू ने इस दौरान ग्रे कलर का ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखा था, जिसमें वह बेहद चार्मिंग और स्टाइलिश लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप और रेड लिपिस्टिक लगा रखी थी। इसके अलावा उन्होंने बालों को स्ट्रेट कर रखा था।

lakme fashion week  bollywood stars on ramp rohit bal

फैशन डिज़ाइनर रोहित बल के शो में इस साल कश्मीरी कारीगरी की खूबसूरत नज़र आया। उनके इस कलेक्शन को उषा सिलाई ने प्रसेंट किया। उनके इस कलेक्शन में व्हाइट और गोल्डन कलर को ज्यादा हाइलाइट किया गया।

lakme fashion week bollywood stars ankita lokhande gauri khan kim sharma

फैशन वीक के पहले दिन भले ही रैम्प पर स्टार्स कम नज़र आए हों लेकिन फैशन शो की फर्स्ट रो में गौरी खान से लेकर किम शर्मा, अंकिता लोखंडे जैसे कई बीटाउन सेलेब्स नज़र आए।

lakme fashion week  bollywood stars arjun rampal zayed khan

जायद खान और अर्जुन रामपाल जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी पहले दिन फैशन वीक में पहुंचे। बॉलीवुड के स्टार्स भले ही रैम्प पर कम नज़र आए हों लेकिन उनका यहां आना और डिज़ाइनर्स को स्पोट करना भी काफी खास रहा।

lakme fashion week  gauri naninika

फैशन डिज़ाइनर गौरी और नैनिका ने भी अपना कलेक्शन फैशन वीक के पहले दिन शोकेज़ किया। उनके कलेक्शन में ग्लैमरस रफल और नेट गाउन देखने को मिले। गौरी और नैनिका का हर आउटफिट एक दूसरे से काफी अलग लेकिन बेहद खूबसूरत था। बॉलीवुड एएक्ट्रेस यामी गौतम गौरी एंड नैनिका की शो स्टॉपर बनीं।

तो आप अगर इस साल के लेटेस्ट फैशन से अपडेट होना चाहती हैं और अपने फेवरेट फैशन डिज़ाइनर के कलेक्शन को सबसे पहले देखना चाहती हैं तो आप हमारे साथ जुड़ी रहिए हम आपको हर रोज़ लैक्मे फैशन वीक की हर हाइलाइट के बारे में अपडेट करते रहेंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP