herzindagi
lakhnavi saree blouse designs  in hindi

लखनवी साड़ी के साथ ट्राई करें ये डिजाइनर ब्लाउज

अगर आप लखनवी चिकनकारी साड़ी ज्यादा पहनती हैं, तो आप ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन के आइडियाज यहां से ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-03-21, 12:55 IST

आजकल लखनवी कपड़े फैशन ट्रेंड का एक अहम हिस्सा हैं फिर चाहे वह लखनवी कुर्तियां हों या फिर चिकनकारी साड़ियां, अब हर महिला के लखनवी कपड़े पहली प्राथमिकता बन गए हैं। खासतौर से चिकनकारी साड़ियां, क्योंकि लखनवी चिकन एक डेलिकेट और खूबसूरती से डिजाइन की गई हैंड एंब्रायडरी होती, जिसे पहनने के बाद महिलाओं को न सिर्फ क्लासी लुक मिलता है बल्कि वह खूबसूरत भी लगती हैं।

बाजार में आपको चिकन लखनवी साड़ियां कई तरह के फैब्रिक में मिल जाएंगी जैसे- मुसलिन, शिफॉन, ऑर्गेंजा, नेट आदि। हालांकि, बाजार में ज्यादातर लखनवी साड़ियां एक ही डिजाइन की मिलती हैं इसलिए हर साड़ी में महिलाओं का लुक एक सामान ही लगता है। लेकिन अगर आप एक डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप साड़ी के साथ ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

स्लीवलेस ब्लाउज

Sleeves blouse designs

लखनवी साड़ी के साथ अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि आजकल चिकनकारी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है। लेकिन स्लीवलेस ब्लाउज का डिजाइन आप अपनी पसंद के हिसाब से डिसाइड कर सकती हैं जैसे- अगर आपकी साड़ी हैवी है तो कोशिश करें इसके साथ प्लेन ब्लाउज वियर करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-नेट ब्लाउज डिजाइन के लिए बॉलीवुड की इन डीवाज से लें इंस्पिरेशन

बैकलेस ब्लाउज

अगर आप थोड़ी स्टाइलिश टाइप की हैं और साड़ी में एक ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं, तो आप बैकलेस ब्लाउज सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि बैकलेस ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा और आप काफी अट्रैक्टिव भी लगेंगी। हालांकि, बैकलेस ब्लाउज में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे जैसे आप ब्लाउज के पीछे डोरी लगा सकती हैं या फिर डीप नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। लेकिन आप ब्लाउज की लेंथ अपनी पसंद के हिसाब से रख सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

डिजाइनर स्लीव्स ब्लाउज

Stylish sleeves blouse design

लखनवी साड़ी वैसे ही डिजाइनर होती हैं लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप साड़ी के साथ डिजाइनर आस्तीन वाले ब्लाउज जैसे-बैलून वाली आस्तीन, फ्रिल वाली आस्तीन या फिर शोल्डर कट स्लीव्स वाले ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप साड़ी के साथ ब्लाउज कंट्रास्ट में बना सकती हैं।

डिजाइनर नेक ब्लाउज

Designer neck blouse for lakhnavi saree

अगर आपको लखनवी साड़ी थोड़ी सिंपल है, तो आपके लिए डिजाइनर नेक के ब्लाउज एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। क्योंकि कई बार सिंपल ब्लाउज से साड़ी निखर नहीं पाती और आपका लुक डल भी नजर आता है। लेकिन अगर आप नेक का डिजाइनर ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। आपको कई तरह के ट्रेंडी नेक के डिजाइन मिल जाएंगे आप ब्लाउज को अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती ये 5 साड़ियां, वार्डरोब में जरूर रखें

इसके अलावा, आप नेट और प्लेन कपड़े के कॉम्बिनेशन का ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं। लेकिन ब्लाउज के इन डिजाइन को सेलेक्ट करने से पहले आप अपनी साड़ी का लुक जरूर देख लें। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके काम आएगी।आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Google, filmfare.wwmindia.com,.azafashions.com and Instagram)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।