Kurtis With Churidar Pajama : पुराने जमाने की हिरोइन जैसा दिखना चाहती हैं सजीली, तो चूड़ीदार पजामें के साथ पहनें कुर्तियों की ये डिजाइंस

चूड़ीदार पजामे के साथ आपको किस तरह की कुर्ती को क्‍लब करना चाहिए और कैसे उसे स्‍टाइल करना चाहिए। यह जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें। 
image

फेस्टिवल हो या शादी ब्‍याह का अवसर, हमें ऐसे मौकों पर एथनिक पहनना पसंद होता है। खासतौर पर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक को ऐसे मौकों पर कैरी करना ज्‍यादा पसंद करती हैं। साड़ी और लहंगे के बाद हमें सबसे अच्‍छा एथनिक लुक सलवार कमीज या चूड़ीदार सूट में मिलता है।

वैसे तो बाजार में अब पैंट सूट, प्‍लाजो सूट, शरारा कुर्ता और गरारा कुर्ता में आपको बहुत अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी, मगर आज भी कुछ महिलाएं हैं, जो रॉयल या रेट्रो लुक की दीवनी हैं। ऐसे में चूड़ीदार पजामे का फैशन आज भी ट्रेंड में है और महिलाओं के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप चूड़ीदार सलवार के साथ तरह-तरह की स्‍टाइल वाली कुर्तियां पहन सकती हैं।

आज हम आपको इस लेख में चूड़ीदार सलवार का महत्‍व और उसके साथ कैसी कुर्तियों को स्‍टाइल किया जा सकता है बताएंगे। इससे आपको पुराने जमाने की एक्‍ट्रेसेस जैसा सजीला लुक भी मिल जाएगा और आप भीड़ में सबसे अलग नजर आएंगी।

stylish kurti

लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ती के साथ चूड़ीदार पजामा

लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ती हर महिला की वॉर्डरोब में आपको दिख जाएगी । इन कुर्त‍ियों की बेस्‍ट बात होती है कि आप इसे तरह-तरह से स्‍टाइल कर सकती हैं। अगर आपको रॉयल और क्‍लासी लुक चाहिए तो आपको बिना ज्‍यादा विचार किए चूड़ीदार के साथ ऐसी कुर्तियों को केरी करना चाहिए। आप मैचिंग या फिर कंट्रॉस्‍ट कलर की कुर्तियों के साथ इन्‍हें पहन सकती हैं।

लॉन्ग स्ट्रेट कुर्तियों के डिज़ाइन में आप हल्के फ्लोरल प्रिंट्स या सॉलिड कलर्स चुन सकती हैं। आजकल तो पुराने जमाने में प्रचलित स्‍पार्कल वर्क फिर से ट्रेंड में आ गया है।इस प्रकार की कुर्तियां सिल्क, कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में आपको मिल जाएंगी, जो आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों प्रदान करेंगी।

स्ट्रेट कुर्ती और चूड़ीदार पजामे के इस पारंपरिक कॉम्बिनेशन को आप ट्रेडिशनल झुमके और मीनाकारी वर्क वाली ज्‍वेलरी के साथ स्‍टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों में बन या लो पोनीटेल बनाकर लुक को और एलीगेंट बना सकती हैं।

आप इस लुक के साथ एक हल्के कढ़ाई वाले दुपट्टे को साइड से पिनअप करके कैरी कर सकती हैं। अगर दुपट्टा बनारसी है, तो इसे ओपन फॉल स्‍टाइल में कैरी करें। इससे आपकी पर्सनालिटी और भी निखरेगी।

इसे जरूर पढ़ें-Ahoi Ashtami Suits: अहोई अष्टमी के दिन साड़ी पहनने का नहीं है मन तो ट्राई करें मल्टी कलर वाले ये सलवार-सूट डिजाइंस

churidar styles

शॉर्ट घेरदार कुर्ती के साथ चूड़ीदार पजामा

घेरदार कुर्तियां पहनने पर बहुत ही शाही अंदाज आपको मिल सकता है। इसमें आपको आलिया कट और नायरा कट कुर्तियों के अलावा। शॉर्ट अनारकली कुर्तियां भी मिल जाएंगी। इन्‍हें आप सलवार, प्लाजो या फिर चूड़ीदार के साथ कैरी कर सकती हैं। चूड़ीदार के साथ शॉर्ट घेरदार कुर्तियां पहनने में बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगती हैं। आपको बता दें कि अनारकली कुर्ती का नाम मुगल काल की मशहूरनर्तकी के ऊपर पड़ा है। नृत्य के दौरान इस तरह की कुर्तियों को चूड़ीदार के साथ पहना जाता था। कुर्ती के घेर और पजामे की चूडि़यों का कॉम्बिनेशन इस आउटफिट को बहुत ही खूबसूरत एथनिक अंदाज देता है। आप इसे किसी शादी के फंक्शन से लेकर छोटे-बड़े त्‍योहार पर भी पहन सकती हैं।

शॉर्ट घेरदार कुर्तियों में आमतौर पर गोल गले और लॉन्‍ग स्‍लीव्‍ज का चुनाव करना बेहतर रहता है। आजकल तो चूड़ीदार स्‍लीव्‍ज का फैशन भी काफी पसंद किया जा रहा है। आप इस तरह के आउटफिट के साथ एक जंक या ऑक्‍सेडाइज ज्‍वेलरी पहनकर अपने लुक को भी पूरा कर सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती के साथ चूड़ीदार पजामा पहनने पर आपके पैरों पर फोकस बढ़ता है। ऐसे में आप मोजड़ी या पंजाबी जूती पहनकर इस लुक को पूरा कर सकती हैं। साथ ही, बंधनी या लहरिया स्टाइल दुपट्टा इस लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है।

Indian attire

सिमेट्रिक कुर्ती के साथ चूड़ीदार पजामा

आजकल असिमेट्रिकल कुर्तियां काफी ट्रेंड में हैं। इनका स्टाइल थोड़ा हटकर होता है, लेकिन जब इन्हें चूड़ीदार पजामे के साथ पहना जाता है, तो आपके लुक से एक अलग ही एलिगेंस झलकता है।

सिमेट्रिकल कुर्तियों की बात करें तो आप हाई-लो हेमलाइन, ए-लाइन और फ्रंट कट डिज़ाइन चुन सकती हैं। इन कुर्तियों के डिज़ाइन में कुछ यूनिक और मॉडर्न लुक होता है, जो आपके लुक को पारंपरिक टच देता है।

सिमेट्रिक कुर्तियों के साथ आप चौड़े कंगन या स्लीक ज्वेलरी पहन सकती हैं। अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं, तो स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ इसे मैच करें। यह आपको ग्रेसफुल लुक देगा।

चूड़ीदार पजामे के साथ कुर्तियों का कॉम्बिनेशन करते वक्‍त आपको भी एक बार ऊपर बताए गए स्टाइलिंग टिप्‍स को पढ़ लेना चाहिए। चाहे आप किसी ट्रेडिशनल इवेंट में जा रही हों या कैजुअल आउटिंग के लिए, चूड़ीदार पजामा और कुर्ती का यह सुंदर संगम हर मौके पर आपके स्टाइल को एक नई पहचान देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: ShadiDress.com/instagram, andaz fashion, Seema Khan/Pakistani Fashion Designer/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP