सूट को स्टाइल करने से लेकर इनके डिजाइंस तक के लिए आपको कई पैटर्न वर्क, पैच वर्क और न जाने कितनी ही अन्य चीजें देखने को मिल जाएंगी। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो आजकल कलरफुल यानी मल्टी-कलर के सलवार सूट डिजाइंस को काफी पसंद किया जाने लगा है।
त्योहारों की बात करें तो अहोई अष्टमी आने वाली है और इस मौके पर साड़ी की जगह पर सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं अहोई अष्टमी के लिए खास सलवार-सूट के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
फ्रॉक स्टाइल सूट देखने में मॉडर्न और पहनने में काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। वहीं बदलते फैशन के दौर में आजकल इसमें आपको घुटने तक की लेंथ में कई सारे डिजाइंस देखने को मिलेंगे। बात अगर वर्क की करें तो इसके लिए आप प्लेन सूट के घेरे और स्लीव्स के लिए गोटा-पत्ती डिजाइन की लेस लगवा सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर आप अपने लुक में जान डाल सकती हैं।
अनारकली सूट एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो इसमें फ्लोर टच लेंथ वाले सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो इसके साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद के प्रिंट वाले फैब्रिक को खरीदकर पसंद से लटकन या स्टाइलिश नेकलाइन बनवा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
पुराने डिजाइन की सलवार या पैन्ट्स नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के शरारा सूट के साथ शॉर्ट कुर्ती स्टाइल लुक आप ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश नजर आता है। बात अगर शॉर्ट कुर्ती की करें तो इसके लिए आप सिंपल से लेकर पेप्लम स्टाइल की कुर्ती डिजाइन को चुन सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए मांग टीका और हैवी झुमके पहनना न भूलें।
अगर आपको करवा चौथ के लिए सूट की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: kalkifashion, koskii, aishwaryadesignstudio, jhaluck, trinaari, lavanyathelabel
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।