सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बेहग ग्लैमरस हैं। करीना कपूर खान को फैशन में फोलो करने वाली सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिज़ी हैं। जिस तरह से फिल्म धड़क के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर के ग्लैमरस लुक वायरल हुए थे उसी तरह से सारा अली खान का शरारा फैशन भी वायरल हो रहा है।
सारा अली खान अपनी फिल्म केदारनाश से लेकर सिंबा तक के प्रमोशन में सिर्फ इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में ही दिख रही हैं। उनका शरारा पहनने का स्टाइल काफी ग्लैमरस है वैसे तो शरारा मुस्लिम पहनावा ही है लेकिन उसे जिस तरह से सारा ने ग्लैमरस बना दिया है ये फैशन टिप्स आप सारा अली खान से जरुर ले सकती हैं।
सारा अली खान इन दिनों फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन पर एथनिक लुक में ही नज़र आयीं। लेकिन एथनिक लुक में कैसे ग्लैमरस दिख सकते हैं ये फैशन टिप्स आपको सारा अली खान के लुक्स से जरुर लेने चाहिए। फैशन डिज़ाइनर सुकृति एंड आकृति के फैशन लेबल का शरारा पहना था। स्पेकिटी कट शॉर्ट कुते के साथ गोटा पट्टी वाला शरारा और कंधे पर एक तरफ दुपट्टा लटका कर सारा फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची। इतना ही नहीं सारा ने शरारा की मैचिंग की ग्रीन कांच की चूड़ियां भी पहनी थी।
यैलो कलर के इस शरारा में भी सारा अली खान बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हाथ में फिल्म का बोर्ड लिए मिरर वर्क शॉर्ट कुर्ती के साथ प्रिंटिड गोटा पट्टी बॉर्डर वाले शरारा में सारा अली खान के ये लुक उनके फैंस को इस कदर पसंद आ रहा है कि अब जल्द ही आपको मार्केट में शरारा दिखना शुरु हो जाएगा।
Read more:शरारा या घरारा पहनने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें ये फैशन टिप्स
सारा अली खान ने ब्रोकेट के कुर्ते के साथ नेट का शरारा और दुपट्टा पहना है। उनके दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है। कानों में खूबसूरत से ईयररिंग और हाथ में एक कढ़ा पहनें सारा अली खान ने रिएलिटी सेट पर डांस भी किया। इन दिनों सारा केदारनाथ के प्रमोशन पर इसी तरह से हर जगह एथनिक लुक में नज़र आ रही हैं।
Read more:सारा अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें
सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन पर सिर्फ बड़े फैशन डिज़ाइनर्स के आउटफिट्स में ही नज़र आ रही हैं। raw mango फैशन लेबल के इस ब्रोकेट सूट में सारा ग्लैमरस दिख रही हैं। सादगी में सुंदरता का ये कॉम्बीनेशन सारा को काफी सूट कर रहा है। वैसे वेडिंग सीज़न में आप सारा के इस लुक को कॉपी भी कर सकती हैं।
अगर ये कहा जाए कि सारा अली खान फिर से शरारा का फैशन ट्रेंड में लेकर आ रही हैं तो गलत नहीं होगा। फैशन क्वीन करीना कपूर खान जितनी स्टाइलिश हैं वो सारा अली खान को भी अपनी तरह ही स्टाइलिश बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। फिल्मी खानदान की ये बिटिया अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ के बाद फैंस के दिलों में कितनी जगह बना पाएंगी ये तो उनकी फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों