herzindagi
old komolika new look

कसौटी जिंदगी की पुरानी कोमोलिका का द्रौपदी लुक हो रहा है वायरल, तस्‍वीरें देखें

हाथों से बालों की लट घुमाती हुई, बड़ी-बड़ी बिंदी लगाए हुए और इतराते हुए बोलने वाली कोमोलिका का द्रोप‍दी अवतार वायरल हो रहा है। हम नई नहीं पुरानी कोमोलिका की बात कर रहे हैं। आइए देखते हैं कोमोलिका का द्रौपदी लुक। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-24, 20:18 IST

एकता कपूर का नया टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 आजकल हर घर में देखा जा रहा है। इस टीवी सीरियल अपनी कहानी और कहानी के पात्रों, दोनों की वजह से काफी फेमस है। इस सीरियल में प्रेरणा की भूमिका निभा रहीं एरिका और कोमोलिका का रोल प्‍ले कर रहीं कोमोलिका के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। मगर, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा।

सीरियल के पहले पार्ट में भी लोगों को कोमोलिका बनी उर्वशी ढोलकिया का लुक काफी पसंद आया था। उनके बालों का स्‍टाइल, साड़ी पहनने का तरीका और बड़ी-बड़ी बिंदियां उस वक्‍त काफी पॉपुलर हुई थीं। फिलहाल उर्वशी किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रहीं मगर, एक हिंदी प्‍ले ‘महाभारत’ में उन्‍होंने द्रौपदी की भूमिका अदा की है। इस भूमिका के लिए उन्‍हें जो लुक दिया गया है उसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें : ‘कोमोलिका’ हिना खान के 3 नए लुक हो रहे हैं वायरल , तस्‍वीरें देखें

old komolika

उर्वशी का द्रौपदी लुक 

द्रौपदी का रोल प्‍ले करते हुए उर्वशी को जो लुक दिया गया है, उसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके लुक को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वह दो नौजवान बेटों की मां हैं। जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं उनमें उर्वशी ने हैवी ज्‍वैलरी और सिल्‍क की साड़ी और ब्राइडल मेकअप कर रखा है। इस अवतार में नई नवेली दुल्‍हन की तरह नजर आ रही हैं। उर्वशी का यह लुक होने वाली ब्राइड्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। खासतौर पर उनकी हैवी मांग पट्टी को काफी पसंद किया जा रहा है। 

old komolika new draupadi

काफी स्टाइलिश हैं उर्वशी

कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल के बाद उर्वशी ढोलकिया को ज्‍यादातर निगेटिव रोल में देखा गया है। मगर इस बार उर्वशी काफी पावरफुल और पॉजिटिव रोल प्‍ले करती नजर आ रही हैं। उर्वशी का यह प्‍ले दिल्‍ली और मुंबई में काफी पसंद किया गया है और अब इसे देश के सभी बड़े शहरों में मंचित किया जाएगा। आपको बता दें कि 39 साल की उर्वशी के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

इसे जरूर पढ़ें : कोमोलिका की तरह ‘कसौटी जिंदगी के-2’ की प्रेरणा एरिका जेनिफर फर्नांडीस भी हैं स्टाइलिश

urvashi dholakiya new look

उर्वशी अक्सर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। उनकी हर तस्‍वीर में वह एक नए मेकओवर के साथ और भी ज्‍यादा यंग नजर आती हैं। कुछ दिन पहले उर्वशी ने अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की थी, इस तस्‍वीर में वह मालदीव में रेड कलर के टू-पीस में स्‍वीमिंग पूल पर नजर आ रही थी और वह इस लुक में काफी ग्‍लैमरस दिख रही थीं। 

 

फिलहाल देखना यह है कि कसौटी जिंदगी की ओल्‍ड कोमोलिका को उर्वशी के अवतार में लोग कितना पसंद करते हैं। क्‍या यह रोल उन्‍हें टीवी सीरियल्‍स में पॉजिटिव रोल्‍स दिला पाएगा?

Image Source:@urvashidholakia9/Instagram

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।