एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में आए नए मोड़ ने लोगों को काफी रोमांचित कर दिया है। इसके साथ ही साथ लोगों को टीवी सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका फर्नाडिंस और कोमोलिका किरदार निभा रहीं हिना खान के फैशनेबल लुक भी बहुत भा रहे हैं। दोनों को ही टीवी सीरियल में फैशनेबल अंदाज में देखा जा रहा है। जहां कोमोलिका को स्टाइलिश साड़ी लुक में देखा जा रहा हैं वहीं प्रेरणा भी साड़ी लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। फिलहाल एरिका की सोशल मीडिया पर पैंट साड़ी लुक की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। एरिका की पैंट साड़ी हिना खान के पैंट साड़ी लुक से काफी मिलती जुलती है। दोनों एक्ट्रेसेस ने अपने-अपने अंदाज में पैंट साड़ी को कैरी किया है। आप बताएं कि किसने ज्यादा बेहतर तरीके से पैंट साड़ी पहनी है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कोमोलिका’ हिना खान के समर साड़ी स्टाइलिश लुक्स से लें टिप्स
हिना खान कुछ दिन पहले टीवी सीरियल में रेड कलर की बनारसी सिल्क पैंट साड़ी में नजर आई थीं। गोल्डन मोटिफ और चौड़े गोल्डन जरी बॉर्डर वाली इस साड़ी में हिना खान ने खुद को प्योर एथनिक अंदाज दिया था। इस साड़ी के साथ हिना खान ने बेहद स्टाइलिश नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था जो उनके साड़ी लुक को और भी इनहैंस कर रहा था। इस लुक के साथ हिना ने बालों को खुला रखा था। उनके बाल स्ट्रेट नजर आ रहे थे।
सेंटर पार्टिंग के साथ हिना ने बालों को एकदम सिंपल स्टाइल दिया था। हिना खान ने इस लुक के लिए न्यूड आई मेकअप और मैट लिपस्टिक यूज की थी। हिना खान ने माथे पर गोल बिंदी लगा कर अपने मेकअप को कंप्लीट किया था। वहीं एक्सेसरीज में हिना ने लटकन वाले ब्रॉड कंगन और मिड साइज ईयरिंग्स भी पहने थे। यह एक्सेसरीज हिना के एथनिक लुक को पूरा कर रही थीं। हिना ने साड़ी के साथ गोल्डन बेल्ट भी कल्ब की थी। जो उनकी पैंट साड़ी लुक को और भी ग्लैमअप कर रही थी।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस से जानें Hair Serum यूज करने का सही तरीका
एरिका फर्नांडिस भी हिना खान की तरह पैंट साड़ी लुक में नजर आ रही हैं। मगर, उनका अंदाज अलग है। एरिका ने चंदेरी सिल्क फैब्रिक की सॉलिड ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है। साड़ी पर गोल्डन जरी बॉर्डर है। साड़ी को एरिका ने मिड लेंथ लेगइन के साथ कल्ब किया है। साथ ही एरिका ने बेहद ग्लैमरस लुक वाला ब्लैक क्रॉसेट स्टाइल ब्लाउज पहना है। एरिका का ब्लाउज उनके पैंट साड़ी लुक को और भी हॉट बना रहा है।
एरिका ने भी हिना खान की तरह न्यूड आई मेकअप किया है और लिप्स पर बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है। बालों को एरिका ने वेवी लुक दिया है और ओपन रखा है। एरिका ने कानों में हैंगिंग ईयरिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को और भी सीजलिंग बना रहे हैं। साड़ी के साथ एरिका ने भी गोल्डन बेल्ट को कल्ब किया है। इसके साथ ही एरिका ने ब्लैक एंकल लेंथ बूट्स पहने है जो उनके पैंट साड़ी लुक को वेस्टर्न टच दे रहे हैं। ओवर ऑल एरिका इस लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
अब आप ही बाताएं कि कोमोलिका और प्रेरणा के पैंट साड़ी लुक में आपको कौन ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है और आप किसके अंदाज को अपने उपर ट्राय करना चाहेंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।