herzindagi
suit designs

Patiala Suit: करवा चौथ पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे पटियाला सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, फोटो आएगी परफेक्ट

अगर आप साड़ी या लहंगा पहनने में कंफर्टेबल नहीं रहती हैं, तो ऐस में आप पटियाला सूट पहन सकती हैं। इस करवा चौथ आपको इस सूट में भी अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-10-18, 19:29 IST

करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है। इस त्योहार की तैयारी महिलाएं पहले से ही करना शुरु कर देती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ दिनों पहले जब वो अपने कपड़ों को ट्राई करती हैं, तो वो कुछ खास अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में वो परेशान हो जाती हैं कि किस तरह के कपड़ों को पहना जाए, ताकि हम पूरे दिन कम्फर्टेबल रह सके। इसके लिए आप पटियाला सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में भी कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसे ट्राई करके आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए दिखाते हैं किस तरह के सूट को वियर किया जा सकता है।

मिरर वर्क वाला पटियाला सूट

Patiala suit designs (3)

ऐसा जरूरी नहीं है कि त्योहार पर आप सिर्फ भारी-भरकम कपड़ों को पहनें। करवा चौथ के लिए आप मिरर वर्क वाले सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। मिरर वर्क सूट में आपको बॉर्डर डिजाइन मिलेगी। साथ ही, नेकलाइन को मिरर बॉर्डर से अच्छा बनाया जाएगा। इसके अलावा ऐसा ही बॉर्डर वर्क आपको दुपट्टे में भी मिलेगा। अगर आप इस तरह के सूट को रेडीमेड खरीदेंगी, तो ये आपको सेमी पटियाला के साथ मिलेगा। लेकिन अगर आप इसे टेलर से तैयार करवाएंगी तो इसके लिए 3.5 मीटर कपड़ा पटियाला के लिए खरीदें। फिर इसमें ज्यादा प्लीट्स डालकर इसे तैयार करें। इस तरह के तैयार करवाने में सूट की फिटिंग भी अच्छी आएगी। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देंगी।

फ्रॉक स्टाइल पटियाला सूट

frpck style patiala suit

कुछ अलग ट्राई करने के लिए फ्रॉक स्टाइल पटियाला सूट को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में ऊपर का जो कुर्ता है वो फ्रॉक स्टाइल में क्रिएट किया गया है। नीचे की पटियाला को सिंपल बनाया गया है। दोनों के कपड़े में थोड़ा सा डिफरेंस रखा गया है, ताकि सूट का डिजाइन अच्छे से हाइलाइट हो सके। इसमें कुर्ती की नेकलाइन पर वर्क मिलेगा। स्लीव्स पर भी वर्क मिलेगा। वहीं नीचे की तरफ भी आपको चौड़े बॉर्डर के साथ वर्क मिलेगा। इससे सूट अच्छा लगेगा। दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट में मिलेगा। इसलिए ये लुक अच्छा दिखाई देगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: फैंसी लुक देने में मदद करेंगे लॉन्ग कुर्ती स्टाइल के डिजाइन वाले ये सलवार-सूट, देखें 

लॉन्ग कुर्ती पटियाला सूट

Long kurti patiala suit

अगर आप लॉन्ग कुर्ती पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, तो इसे भी आप वियर कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में आपको स्लिट कट का डिजाइन मिलेगा। पूरी कुर्ती में हैवी वर्क मिलेगा। नीचे की पटियाला बिल्कुल प्लेन मिलेगी। वहीं दुपट्टे में भी आपको बॉर्डर वर्क मिलेगा। इस तरह के सूट को स्टाइल करके आप अच्छी नजर आएंगी। सूट के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में ये सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स

इस बार वियर करें पटियाला सूट। करवा चौथ व्रत के समय रहेंगी कम्फर्टेबल। साथ ही, आपको ज्यादा हैवी लुक क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Andaaz Fashion

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।