herzindagi
image

5 Min Hair Styles: करवाचौथ के मौके पर साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे ये 5 मिनट में बनने वाले हेयर स्टाइल्स

बालों को आकर्षक लुक देने के लिए चेहरे के आकर के हिसाब से सही हेयर स्टाइल को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप आउटफिट के डिजाइन को भी ध्यान में रखें। 
Editorial
Updated:- 2024-10-09, 17:03 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए सही कपड़े और एक्सेसरीज के अलावा लुक में जान डालने के लिए सही तरह का हेयर स्टाइल भी चुना जाना बेहद जरूरी होता है। वहीं करवाचौथ भी आने वाला है। इस दिन सुहागने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और तैयार होकर पूजा भी करती हैं।

open style hair

बदलते फैशन के दौर में कई तरह के नए हेयर स्टाइल्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इसमें ट्रेडिशनल लुक के साथ में बन हेयर स्टाइल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं करवाचौथ के मौके पर 5 मिनट में बनने वाले कुछ आसान हेयर स्टाइल्स-

ओपन हेयर स्टाइल

 open hair styles

बालों को ओपन रखना आजकल सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। वहीं आप चाहें तो फ्रंट के बालों में ट्विस्टिंग ब्रेड या फ्रेंच स्टाइल फ्रंट ब्रेड बना सकती हैं। वहीं बची हुई लेंथ के बालों को आप आकर्षक बनाने के लिए कर्ल्स करके इन्हें स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसमें आप हॉलीवुड स्टाइल कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  बाल हैं छोटे तो इस तरह पार्टी के लिए बनाएं जूड़ा

बन हेयर स्टाइल

 bun hair style

एथनिक लुक में ज्यादातर हम साड़ी के साथ में बन यानी जूड़ा बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप फ्रंट से ट्विस्टिंग या ब्रेड बनाकर बचे हुए यानी पीछे के बालों में डोनट लगाकर आसानी से अपनी पसंद का हेयर बन बना सकती हैं। मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो लेंथ के बालों को कर्ल करले और यू-पिंस की मदद लेकर सेट करें। आखिर में गजरे से बालों को आकर्षक लुक देना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:  Easy Bun Haistyles: साड़ी से लेकर सूट के साथ में बेस्ट लगेंगे जूड़े, जानें इन्हें बनाने का आसान तरीका

पोनी टेल हेयर स्टाइल

pony tail style

साड़ी के साथ में मिनिमल और क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को अपने लिए चुन सकते हैं। इसमें आपको कई तरह के फ्रंट स्टाइल ऑप्शन के तौर पर मिल जाएंगे। चाहें तो आप फ्रंट से स्लीक हेयर लुक बनाकर बालों की पोनी टेल बनाकर लेथ को कर्ल्स भी कर सकती हैं। वहीं अगर आप लेंथ के बालों को स्ट्रैट कर रही हैं तो चेनस्टाइल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको हेयर स्टाइल बनाने के आसान तरीके पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।