herzindagi
image

Red-Green Jhumki: करवाचौथ के दिन पहनें ये खूबसूरत लाल-हरी झुमकियां, देखें इनके डिजाइंस

कानों में पहनने वाली झुमकियों के डिजाइन को चुनने के लिए आपको ड्रेस के हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन को चुनना जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस शेप को ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-10-09, 18:42 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए आए दिन हम वार्डरोब से लेकर अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते हैं। ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल अहम होता है। सूट और साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा इयररिंग्स पहनना हम बहुत पसंद करते हैं।

earrings designs

करवाचौथ आने वाला है और इस मौके पर हम अपने लुक में जान डालने के लिए कानों में हैवी झुमकी को स्टाइल करते हैं। तो आइये देखते हैं हरे-लाल रंग की झुमकियों के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकी लुक में जान डालने के आसान टिप्स-

बाली स्टाइल झुमकी डिजाइन

bali jhumki design

अपने लुक में सलवार-सूट पहन रही हैं तो खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए पंजाबी स्टाइल बाली इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं। इसमें आपको झुमकी में अलग-अलग साइज और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा इसमें मीनाकारी वर्क और स्टोन में बारीक वाले डिजाइंस को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इयरकफ स्टाइल झुमकी डिजाइन

ear cuff jhumki

कानों को इयररिंग्स से कवर करना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी डिजाइन वाले लाल और हरे कलर के कॉम्बिनेशन की झुमकियों को कानों में पहन सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन और सिल्वर में सबसे ज्यादा डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इन दोनों कलर कॉम्बिनेशन को आप आसानी से किसी भी तरह के फैंसी लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

चांदबाली स्टाइल झुमकी डिजाइन

multi jhumki design

चांदबाली स्टाइल आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको पोलकी और मिरर वर्क डिजाइन में काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर झुमकी की करें इसमें आप 3 से 4 अलग-अलग साइज की झुमकी के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

multi color jhumki

इसे भी पढ़ें: Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी

अगर आपको झुमकी की ये नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।