herzindagi
multicolour jhumka designs with saree

Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी

Jhumki Designs 2024: झुमकी के डिजाइन को चुनने के लिए आपको चेहरे के आकार को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2024-09-06, 00:06 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन हम वार्डरोब से लेकर अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल अहम होता है। सूट और साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा इयररिंग्स पहनना हम बहुत पसंद करते हैं।

jhumki with suit

इयररिंग्स में सबसे ज्यादा झुमके पहनना हमें पसंद होता है। वहीं आजकल मल्टी-कलर की झुमकी सबसे ज्यादा चलन में है। तो आइये देखते हैं तीज-त्योहार के दिन ओने ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए झुमकी इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आसान टिप्स बताने वाले हैं- 

 मीनाकारी झुमकी डिजाइन 

meenaakri jhumki

एलिगेंट और क्लासी लुक में ट्रेडिशनल वियर चीजों से अपने सूट और सी लुक को स्टाइल करने का सोच रही है तो इस तरह की खूबसूरत बेल डिजाइन वाली मीनाकारी ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इसमें आपको डार्क से लेकर पेस्टल शेड में कई बारीक वर्क वाली डिजाइंस और शोए देखने को मिल जाएंगी। आजकल इसमें पर्ल वर्क भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Hartalika Teej Jhumki Designs: हरतालिका तीज के दिन सूट से लेकर साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत झुमकियां, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

चांदबाली डिजाइन झुमकी 

fancy chandbali

अगर आपका चेहरा गोल है और आप भारी डिजाइन के फैंसी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस तरह क्र खूबसूरत डिजाइन वाली चांदबाली इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की खूबसूरत डिजाइंस में आपको पालकी और अनकट डायमंड में कई तरह की डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Hartalika Teej 2024 Payal Designs: हरतालिका तीज के मौके पर पैरों की शोभा बढ़ाएंगी पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

मिरर वर्क झुमकी डिजाइन 

chandbali jhumki

 दाम में सस्ते और स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको मिरर वर्क वाले इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। इसे आप सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन वाले सलवार-सूट के साथ में कुंदन और मिरर वर्क वाले इस तरह के मल्टी-कलर इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

 

 

अगर आपको झुमकी की ये नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: theshoppingtree,ajnaajewels, nykaa fashion, fashion crab, myntra, south indian jewels, bling bag

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।