Punjabi Salwar Mohri Designs: पंजाबी सलवार के लिए चुनें ये स्टाइलिश दिखने वाले मोहरी डिजाइंस, देखें तस्वीरें

प्लेन सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप सलवार की मोहरी को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको कई तरह की फैंसी पैटर्न वर्क भी देखने को मिल जाएंगे।
punjabi suit mohri design

punjabi suits

आजकल प्लेन सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए आप सलवार की मोहरी के लिए डिजाइन को चुन सकती हैं। आजकल पंजाबी स्टाइल सूट पहनने काफी पसंद किए जा रहे हैं। तो आइये देखते हैं पंजाबी सूट में जान डालने के लिए सलवार की मोहरी के खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

लेस वाली सलवार मोहरी

lace mohri

सलवार की मोहरी के लिए फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह की कोई भी अपनी पसंद की खूबसूरत लेस को पोंचे में लगवा सकते हैं। इसमें आपको चौड़ी और किनारी में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

कढ़ाई वर्क सलवार मोहरी

fancy kadhai work mohri

अगर आप हाथों से किए गए वर्क वाले डिजाइन को पहनना पसंद करते हैं तो मोहरी के लिए गोल्डन थ्रेड वर्क वाली कढ़ाई कर सकती हैं। इसमें आप चाहें तो अलग-अलग कलर्स की मदद भी ले सकती है। डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको सबसे ज्यादा फूल-पत्ती के पैटर्न देखने को मिलेंगे।

धोती स्टाइल सलवार मोहरी

dhoti style mohri

पंजाबी सूट लुक में अक्सर हम धोती स्टाइल सलवार को पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको रेडीमेड डिजाइंस भी कई देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप खुद कस्टमाइज की हुई सलवार पहन रही हैं तो इसमें आप इस तरह से लेस का इस्तेमाल करके डिजाइन बनवा सकती हैं। इसी तरह आप चाहें तो कमीज के घेरे पर भी लेस लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

नेट डिजाइन सलवार मोहरी

net design salwar

नेट वर्क एक बार फिर फैशन ट्रेंड में काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं आप चाहें तो पोंचे के लिए सिंपल कलरफुल नेट से लेकर नेट वाली लेस पर गोल्डन वर्क में भी कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसी तरह की नेट या नेट वाली लेस को आप कमीज की स्लीव्स पर भी लगवा सकती हैं।

fancy mohri

इसे भी पढ़ें:Mohri Designs: चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाली मोहरी डिजाइंस से अपनी सलवार और पजामे को दें डिजाइनर लुक

कट वर्क सलवार मोहरी

cut work mohri

कट वर्क में आपको कई तरह के पैटर्न वर्क से लेकर फ्लोरल डिजाइंस में सलवार की मोहरी के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा फूल-पत्ती डिजाइंस को पसंद किया जाने लगा है। आप सिंपल से लेकर चौड़े पोंचे वाली सलवार के साथ में इस तरह के कट वर्क वाले डिजाइंस को बनवा सकते हैं। इसमें आपको चिकनकारी वर्क कढ़ाई में भी कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

cut work salwar mohri

अगर आपको सलवार मोहरी की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: jhakas, Hoonar/pinterest,saima new designer boutique/youtube, utsavfashions

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP