बॉलीवुड की स्टाइलिश ब्यूटी करीना कपूर खान को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया। इस खास मौके पर करीना कपूर खान ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आई। करीना कपूरी की साड़ी का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने इस इवेंट पर हाउस ऑफ मसाबा की रानी पिंक और यैलो रंग की साड़ी पहनी थी। तैमूर के पैदा होने के बाद करीना कपूर खान फिल्मों में हालांकि वापसी कर चुकी हैं लेकिन अभी उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर रीलिज़ नहीं हुई है।
Image Courtesy: Yogen Shah
वैसे इसी साल जून के महीने में मां बनने के बाद करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वैडिंग रीलिज़ होगी। इस फिल्म में बेबो के साथ सोनम कपूर भी नज़र आएंगी। ये तो सब जानते हैं कि सोनम कपूर खान और करीना कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं। किसी भी पार्टी या अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर करीना कपूर जो पहनकर चली जाती हैं उसका ट्रेंड मार्केट में शुरू हो जाता है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट जैसी हिरोइन भी करीना के स्टाइल और फैशन की दीवानी हैं।
मुम्बई में लोकमत अवॉर्ड लेने के लिए करीना कपूर खान डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता की रानी पिंक एंड यैलो साड़ी पहनकर पहुंची। करीना कपूर खान का ये ट्रेडिशनल अवतार इवेंट में आते ही वायरल होने लगा है।
बेबो अपने लुक्स के साथ हमेशा ही एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। किस तरह के फंगशन में किस तरह के कपड़े पहनकर जाने हैं, कैसा मेकअप करना है और किस तरह का हेयरस्टाइल करना चाहिए ये टिप्स आप करीना के किसी भी इवेंट की तस्वीरों को देखकर सीख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इस इवेंट के लिए करीना कपूर खान को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी ने स्टाइल किया था। मसाबा के नए कलेक्शन की ये रानी पिंक और यैलो साड़ी के साथ करीना ने बालों को बांध रखा था और पीछे से उनके ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी काफी सिमलर था इस तरह का ब्लाउज़ वैसे करीना फिल्म गब्बर इज़ बैक में भी पहन चुकी हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।