Kalki Koechlin Looks:बॉलीवुड एक्ट्रेस कुछ भी स्टाइल करे वो खूबसूरत लगती हैं इसलिए हम उन्हें फॉलो करते हैं लेकिन ऐसा हर बार जरूरी नहीं हैं, वो हर लुक में खूबसूरत दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। कई बार तो ऐसा होता है उन्हें अपनी बॉडी पर काम करना पड़ता है। इसलिए वो एक एक आउटफिट्स में सुंदर नजर आती हैं। कल्कि कोचलिन भी अपने लुक्स को लेकर काफी मेहनत करती हैं इसलिए जब भी वो कुछ स्टाइल करती हैं तो सबसे अलग नजर आती हैं। आप भी इनके लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं और सुंदर दिख सकती हैं।
शर्ट विद ट्राउजर
अगर आपको कैजुअल लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए आप कल्कि के इस लुक पर नजर डाल सकती हैं। इसमें उन्होंने लिली प्रिंट के आउटफिट को स्टाइल किया है। इसके लिए उन्होंने प्रिंटेड शर्ट विद ट्राउजर को वियर किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक बेल्ट को इस आउटफिट में एड किया है। इसी के साथ सिंपल मेकअप ड्रोप इयररिंग्स और सिल्क बन हेयर स्टाइल क्रिएट किया है। उनकी इस ड्रेस को RIGU द्वारा डिजाइन किया है। आप भी इस तरह के आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं मार्केट में ऐसी ड्रेस आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।
प्लाजो कुर्ता सेट
ऐसा जरूरी नहीं है कि एक्ट्रेस सिर्फ वेस्टर्न वियर में ही सुंदर नजर आती हैं। जब वो एथनिक स्टाइल करती (स्वेटर रीयूज) हैं तो काफी अच्छी लगती हैं। इसमें कल्कि ने हैंडीक्राफ्ट कुर्ता प्लाजो सेट को वियर किया हुआ है, साथ में एम्ब्राइडरी वाले ऑर्गेंजा दुपट्टे को स्टाइल किया है। इसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इस ड्रेस को Gopi Vaid द्वारा डिजाइन किया गया है। आप भी मार्केट से 1000 से 2000 में ऐसे प्लाजो सेट को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं और एथनिक लुक में खूबसूरत दिख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पोंगल पर परफेक्ट साउथ इंडियन लुक पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
ड्रेप ड्रेस
आजकल ड्रेप ड्रेस काफी ट्रेंड में है कल्कि ने भी इस तरीके की ड्रेस को स्टाइल किया हुआ है जिसे Amit Aggarwal द्वारा डिजाइन (लहंगा लुक्स) किया गया है। आप भी इस तरीके की ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इसमें लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की ड्रेस मिल जाएगी। जिसे वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Jhumka Designs: फिर से लौट आया है झुमकों का फैशन, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
कल्कि कोचलिन के इन लुक्स को देखकर आप भी इन्हें रीक्रिएट कर सकती हैं। इसलिए आपको इसे ट्राई करनी चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों