herzindagi
radha krishna saree design

Janmashtami 2024 Saree Fashion: जन्माष्टमी के लिए खास हैं राधा-कृष्णा डिजाइन की ये साड़ियां, देखें तस्वीरें

साड़ी को स्टाइलिश अवतार देने के लिए आपको डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के मुताबिक ही चुनना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-24, 13:29 IST

साड़ी फैशन कभी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस में कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। बदलते फैशन के दौर में रोजाना कुछ नया देखने को मिल जाता है। वहीं जन्माष्टमी आने वाली है। कृष्णा जन्म के इस मौके पर हम ट्रेडिशनल वियर को पहनना पसंद करते हैं।

beautiful radha krishna saree

कृष्णा जन्म के मौके पर आप राधा-कृष्णा डिजाइन वाली खूबसूरत साड़ियों को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं राधा-कृष्णा वाली साड़ी के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने का आसान तरीका- 

बॉर्डर डिजाइन साड़ी 

border design saree ()

ज्यादा हैवी या फैंसी डिजाइन की साड़ी को कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉर्डर वाले डिजाइन की साड़ी को आप जन्माष्टमी के अवसर पर पहन सकती हैं। इसमें आपको राधा-कृष्णा की रासलीला करते हुए बॉर्डर पर डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें आजकल पीकॉक और भगवान कृष्णा संग बांसुरी डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

saree designs radha krishna

इसे भी पढ़ें: Yellow Dupatta Designs: प्लेन सलवार-सूट के साथ में बेस्ट लगेंगे पीले रंग के ये फैंसी दुपट्टे, देखें नए डिजाइंस

हैण्डमेड साड़ी डिजाइन 

handmade saree

आजकल प्लेन साड़ी खरीदकर इसे खुद अपने हिसाब से कस्टमाइज किए डिजाइन की साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। वहीं अगर आप कुछ क्रिएटिव ट्राई करना चाहती हैं तो साड़ी में खुद से कढ़ाई वर्क कर सकती हैं या चाहें तो आप साड़ी के पल्लू पर राधा-कृष्णा के प्रेम को दर्शाते हुए किसी डिजाइन को बना सकती हैं।

saree  for janmashtami

इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2024 Suit Designs:जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये प्रिंटेड सूट

यह विडियो भी देखें

हैण्डलूम साड़ी डिजाइन 

handloom saree

बात अगर ट्रेडिशनल में सिंपल लुक की करें तो इसमें हैंडलूम साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको ब्लैक या डार्क थीम में कई सारे खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बदलते फैशन के दौर में इस तरह की साड़ी आपको थोड़ा एक्सपेंसिव भी मिल सकती है। वहीं ज्यादातर यह प्रिंटेड डिजाइन में आपको देखने को मिल जाएंगी।

 

 

अगर आपको साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: ajio, paaprika,ojhai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।