herzindagi
fancy saree designs for party

Best Saree: नहीं हटेंगी निगाहें आप पर से जब पार्टी में पहनेंगी ये फैंसी साड़ियां

साड़ी को सह तरह से ड्रेप करने के लिए आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में जरूर रखें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जरूर फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2024-07-18, 20:10 IST

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। फैशन ट्रेंड में आजकल सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को हम कॉपी करना पसंद करते हैं। खासकर किसी खास के यहां कोई पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो इसके लिए हम हैवी वर्क साड़ी को पहनना पसंद करते हैं।

सेलिब्रिटी लुक में आपको साड़ी के कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सेलेब्रिटी स्टाइल साड़ी के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-

बॉर्डर वर्क साड़ी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani)

सिंपल साड़ी लुक आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। वहीं रेड कलर एवरग्रीन चलन में रहता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है। इस तरह की मिलती-जुलती जॉर्जेट साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएगी। 

HZ Tip: बालों में सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल के साथ में गजरा लुक साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

अजरक साड़ी डिजाइन 

ajrak saree

गुजरात के कच में तैयार की जाने वाली अजरक डिजाइन की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर निधि ताम्बी केजरीवाल ने डिजाइन किया है। इस तरह की पूरी भरी हुई साड़ी हर तरह के फंक्शन व पार्टी लुक के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। 

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

यह विडियो भी देखें

नेट साड़ी डिजाइन 

net saree design

नेट साड़ी एक बार फिर से चलन में नजर आने लगी है। डिजाइनर फाल्गुनी शें पीकॉक ने इस खूबसूरत साड़ी को तैयार किया है। इस तरह की गोल्डन कलर साड़ी एवरग्रीन पहनी जा सकती हैं। बता दें कि इस तरह की स्ट्रिप्स वाए डिजाइन की साड़ी आपको मार्केट में 3,000 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल करें। 

 

अगर आपको साड़ी डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।