गर्मियों का मौसम लगभग आ ही चुका है। हम महिलाओं ने तो शॉपिंग भी शुरू कर दी है। खासतौर पर ऑफिस के लिए सूट सेट्स की तलाश तो हम महिलाओं को हमेशा रहती ही है। वैसे तो ऑफिस में आरामदायक कपड़े पहनना ही अच्छा लगता है, मगर उनमें स्टाइल का तड़का जरूर लगा होना चाहिए। ऐसे में गर्मियों के मौसम में जयपुरी स्टाइल के सूट सेट का वॉर्डरोब में अच्छा कलेक्शन हो तो मजा ही आ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रिंट वाले जयपुरी सूट सेट दिखाएंगे, जिनको आप केवल ऑफिस में ही नहीं बल्कि किसी भी अवसर और जगह पर कैरी कर सकती हैं।
1. लहरिया प्रिंट सूट डिजाइंस
राजस्थान की पारंपरिक बंधेज तकनीक से बनाए गए लहरिया प्रिंट के सूट गर्मियों के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। इनकी पहचान रंग-बिरंगी धारियों से होती है, जो पानी की लहरों जैसी प्रतीत होती हैं।लहरिया प्रिंट आपको सिल्क, कॉटन और जॉर्जेट सभी में मिल जाएगा। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो हल्के रंगों में लहरिया प्रिंट सूट चुन सकती हैं।
2. सांगेनेरी प्रिंट सूट डिजाइंस
सांगेनेरी प्रिंट जयपुर के पास स्थित सांगेनेर क्षेत्र की विशेषता है। इस प्रिंट में फूल-पत्तियों और जटिल डिजाइंस का इस्तेमाल किया जाता है, जो बेहद खूबसूरत लगते हैं। सांगेनेरी सूट्स हल्के रंगों में अधिक प्रचलित होते हैं और गर्मियों में ऑफिस वियर के लिए बेस्ट होते हैं।
3. बारमेरी प्रिंट सूट डिजाइंस
अगर आप कुछ यूनिक और ट्रेडिशनल ढंग से अलग हटकर कुछ पहनना चाहती हैं, तो बारमेरी प्रिंट सूट बेहतरीन विकल्प है। यह प्रिंट राजस्थान के बाड़मेर जिले से आता है और इसमें ज्यामितीय डिजाइंस और प्राकृतिक मोटिफ देखने को मिलते हैं। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए हल्के और न्यूट्रल टोन में बारमेरी सूट्स गर्मी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
4. ब्लॉक प्रिंट सूट डिजाइंस
ब्लॉक प्रिंटिंग राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध प्रिंटिंग तकनीकों में से एक है। यह हाथ से बनते हैं और इसमें लकड़ी के ब्लॉक्स का उपयोग किया जाता है। ब्लॉक प्रिंट सूट्स की खासियत यह है कि इनमें बेहद आकर्षक और साफ-सुथरे डिजाइंस देखने को मिलते हैं। यह प्रिंट ऑफिस में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।
5. बागरू प्रिंट सूट डिजाइंस
बागरू प्रिंट जयपुर के बागरू क्षेत्र से आता है और यह अपनी विशेष मिट्टी जैसे रंगों और प्राकृतिक डाई के लिए मशहूर है। यह प्रिंट मुख्य रूप से हाथ से छपे डिजाइंस और इंडिगो, ब्राउन तथा रेड जैसे रंगों में अधिक पाया जाता है। बागरू प्रिंट सूट्स उन महिलाओं के लिए बेहतरीन हैं, जो ऑफिस में कुछ ट्रेडिशनल टच के साथ एथनिक वियर पसंद करती हैं।
जयपुरी प्रिंट वाले सूट डिजाइंस सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि परंपरा और आराम का भी मिश्रण हैं। ऑफिस जाने वाली महिलाओं से लेकर बाजार में कैज़ुअल आउटिंग के लिए, ये सूट हर मौके पर पहने जा सकते हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि ये गर्मियों के अनुकूल होते हैं और किसी भी बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगते हैं। तो इस गर्मी में अपने वार्डरोब को स्टाइलिश और एथनिक टच देने के लिए जयपुरी प्रिंट्स को जरूर शामिल करें।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
sutionline/instagram, raghavifashions_1/instagram, divyascollection/instagram, jaipur_wholesaler_kurtis_01/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों