ईशा अंबानी से पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस पहन चुकी हैं ये रॉयल गाउन

इटली के लेक कोमो में हुई ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई का जश्न तीन दिनों तक चला और इस खास इवेंट को अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स यहां नज़र आए। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-25, 13:18 IST
isha ambani engagement royal gown dolce gabbana main

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई की खबर पूरी दुनिया में छायी रही। इटली के लेक कोमो में हुई ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई का जश्न तीन दिनों तक चला और इस खास इवेंट को अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स यहां नज़र आए। प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के साथ पहुंची तो आमिर खान अपनी पत्नी किरन राव के साथ नज़र आए। जाह्नवी कूपर ईशा अंबानी की सगाई पर बेहद ग्लैमरस लग रही थी लेकिन ईशा अंबानी ने जो गाउन पहना था उसे देखकर सबकी निगाहें उन्ही पर आकर थम गयी।

isha ambani engagement royal gown mukesh

आनंद पीरामल ने अपनी सगाई के खास मौके पर शेरवानी पहनी थी तो ईशा अंबानी ने इटली के मशहूर फैशन डिज़ाइनर का ग्लैमरस गाउन पहना था। ये गाउस बेहद खूबसूरत और कीमती था। Dolce & Gabbana के 2017 के कलेक्शन का ये रेयर गाउन कई वजह से खास था।

isha ambani engagement royal gown dolce gabbana haley bennett

ईशा अंबानी ने भले ही ये बेशकीमती गाउन अपनी सगाई के खास मौके पर पहना हो लेकिन उनसे पहले अमेरिकन एक्ट्रेस सिंगर हेली बेनेट ने पिछले साल मेट गाला 2017 में ये गाउन पहनकर वॉक किया था। अल्टा मोड मेक्रेम लेस गाउन पर क्रिस्टल और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी हुई है जिसकी वजह से ये गाउन ना सिर्फ खूबसूरत दिख रहा है बल्कि ये काफी कीमती गाउन भी है।इटेलियन फैशन डिज़ाइनर Dolce & Gabbana को ना सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स बल्कि दुनिया का हर अमीर इंसान पहनना चाहता है और पहन भी चुका है।

ईशा अंबानी ने अपनी सगाई के पर रॉयल गाउन पहना है अब इसके बाद ईशा अंबानी अपनी शादी पर क्या शाही पहनेंगी ये तो देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग जानना चाहेंगे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ इसी साल होने वाली है। खबरों की माने तो शादी के सारे फंक्शन जैसे ईशा अंबानी की हल्दी सेरेमनी, मेहंगी सेरेमनी ये सब उदयपुर के शाही महल में होंगे तो उनकी शादी का आलीशान जश्न मुम्बई में ही होगा। आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार सलमान खान शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रेखा अमिताभ बच्चन जैसे सभी स्टार्स पहुंचेगें। इतना ही नहीं देश के जाने माने कई बिज़नेसमैन, पॉलिटिशियन और क्रिकेटर्स भी ईशा अंबानी की शादी में जरुर नज़र आएंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP