लंबे इंतजार के बाद साउथ की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर में हमें एक्टर अल्लू अर्जुन का जो पहला लुक देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है। अल्लू अर्जुन का यह लुक इतना यूनिक नजर आ रहा है कि लोगों की उन पर से निगाहें ही नहीं हट रही हैं। अल्लू अर्जुन ने जो साड़ी पहनी है, वह भी बेहद खास है।
इस साड़ी को पट्टू साड़ी कहा जाता है। पट्टू का मतलब है सिल्क। साउथ इंडिया में पट्टू साड़ी में आपको कई वेराइटी मिलेंगी। आज हम आपको पट्टू साड़ी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आपका मन भी इस साड़ी को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करने का करेगा।
तमिल भाषा में सिल्का को पट्टू कहा जाता है। साड़ी भारतीय संस्कृति का एक अटूट हिस्सा रही है। बहुत सारे तीज-त्योहार और रीति-रिवाज हैं, जिन्में साड़ी पहनना अनिवार्य बताया गया है। दक्षिण भारत में तो सिल्क को बहुत ही पवित्र और प्रमुख माना गया है। यहां आपको सिल्क में ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। इन साड़ियों को बहुत ही महंगे यार्न में बनाया जाता है और यह बहुत ही फाइन सिल्क होता है। यही वजह है कि इनका रेट भी आम सिल्क साड़ियों से बहुत ज्यादा होता है।
इसे जरूर पढ़ें- Interesting Facts:जयपुरी लहरिया साड़ी की ठाठ आज से नहीं सदियों पुरानी है, जानें इसका स्वर्णिम इतिहास
पट्टू साड़ी में आपको अच्छी वेराइटी मिलेगी। इसमें बहुत खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न आपको मिल जाएंगे। इसमें फ्लोरल मोटिफ्स, जियोमेट्रिक शेप, टेम्पल प्रिंट्स, स्ट्राइप्स, चेक्स और और पैस्ले सेल्फ डिजाइंस मिल जाएंगी। अगर साड़ी के रंगों की बात की जाए, तो इसमें आपको लगभग सभी रंग मिल जाएंगे मगर पट्टू साड़ी में सबसे लोकप्रिय रंग लाल है। यह रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है। इसके बाद नीला, हरा, गुलाबी और मैरून कलर भी आपको मिल
पट्टू साड़ी को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका हमें वस्त्र आनंद के सीईओ एंव फाउंडर जिगर विरादिया बताते हैं। वह कहते हैं, 'इसमें प्योर जरी का बॉर्डर होता है। आपको वाराणसी, मैसूर और कांचीपुरम में असली पट्टू साड़ी मिल सकती हैं। जो आपको असली सिल्क देगा, वो इसे हॉलमार्क के साथ देगा और यह सबसे बड़ी पहचान है कि आप असली पट्टू साड़ी पहन रही हैं, क्योंकि बाजार में आपको रॉ सिल्क में वेराइटी मिल जाएगी और यह आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएगा। पहले के समय में साड़ी में जो जरी वर्क होता था, उसमें सोने और चांदी के धागों का इस्तेमाल किया जाता था। तब इन साड़ियों की नीलामी होती थी और कुछ मूल्य वापिस भी मिल जाता था। अब भी कुछ कारिगर ऐसे बॉर्डर वाली पट्टू साड़ी बनाते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- Interesting Facts: गुजरात की मशहूर ब्राइडल पानेतर साड़ी की 7 खास बातें जानें
आजकल आर्ट सिल्क साड़ियों का फैशन है, मगर असली सिल्क साड़ी का क्रेज महिलाओं में आज भी कम नहीं हुआ है। फिल्म एक्ट्रेसेस से लेकर बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज को हम आए दिन सिल्क साड़ी में देखते रहते हैं। अब तो सिल्क में एंब्रॉयडरी और हैंड पेंटिंग वाली साड़ियों भी आपको खूब मिल जाएंगी। आप इस तरह की साड़ी के साथ टेम्पल ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को और भी ज्यादा संवार सकती हैं।
इसके अलावा आप सिल्क साड़ी के साथ डिजाइन ब्लाउज पहन कर भी अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। गोल्डन पल्लू या फिर बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप गोल्डन ब्रोकेड फैब्रिक का ब्लाउज बनवा कर पहन सकती हैं। इससे आपका साड़ी लुक और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
पट्टू साड़ी में आपको हैवी और लाइटवेट दोनों ही तरह की साड़ियां मिल जाएंगी। हैवी साड़ी के पल्लू और बॉर्डर पर आपको स्टोरीटेलिंग गोल्डन थ्रेड वर्क या जरी वर्क मिल जाएगा। आप पल्लू और बॉर्डर पर हिंदू देवी-देवताओं की कथाओं को खूबसूरत चित्रण देख सकते हैं। साड़ी की बॉडी पर आपको जानवरों और पक्षियों के मोटिफ मिल जाएंगे। लाइटवेट साड़ी प्लेट होंगी और इनके बॉर्डर भी सिंपल होंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इसे जरूर पढ़ें- Saree Draping Hacks: बार-बार खुल जाती हैं साड़ी की प्लीट्स तो ये आसान हैक्स आएंगे आपके काम
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।