शॉर्ट कुर्ती शरारा सेट बना लेटेस्ट ट्रेंड, ऐसे करें स्टाइल

शरारा को स्टाइल करने के लिए अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

aditi rao hydari in sharara in hindi

शरारा पहनना आजकल हम सभी बेहद पसंद कर रहे हैं। आजकल इसमें आपको तरह-तरह की वैरायटी और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसे जमकर पहनना पसंद कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में अदिति राव हैदरी का ये लुक बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह का ऑउटफिट आप इस वेडिंग सीजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें इस लुक को रीक्रिएट और स्टाइल।

ऑउटफिट

इस तरह का शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा आजकल काफी चलन में है, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं तो आप कुर्ती की लेंथ थोड़ी लंबी रखें। साथ ही अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ भी इस तरीके शरारा पहन सकती हैं।बता दें कि इस तरीके का ऑउटफिट आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

aditi rao hydari in black sharara

मेकअप

मेकअप के लिए आप ग्लॉसी पिंक लुक चुन सकती हैं। ऐसा करने से आपका पूरा लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही आपका चेहरा खिला हुआ दिखाई देगा। वहीं अगर आपका स्किन कलर डस्की है तो आप ब्राउन कलर को मेकअप के लिए चुन सकती हैं। वहीं अगर आप थोड़ा हैवी मेकअप करना चाहती हैं या नाइट के समय मेकअप कर रही हैं तो आप ग्लिटर आई मेकअप के साथ न्यूड लिप कलर को चुन सकती हैं। (सूट के लेटेस्ट डिजाइन)

aditi rao hydari in black sharara set

हेयर

बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो स्लीक बन हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। हेयर स्टाइल पर चार चांद लगाने के लिए आप लाल रंग के फूलों से बन को सजा सकती हैं। वहीं अगर ओपन हेयर स्टाइल चुन रही हैं तो आप स्टोन वाली हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजा सकती हैं। अगर आपका माथा चौड़ा है तो आप स्लीक हेयर स्टाइल की जगह साइड की मांग निकाल कर बालों को कर्ल्स भी कर सकती हैं।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के इन नए डिजाइंस को करें ट्राई, नहीं हटेगी आपके ऊपर से किसी की नजर

aditi rao hydari in black sharara set in hindi

ज्वेलरी

इस तरह के हैवी वर्क वाले ऑउटफिट के साथ आप भारी ज्वेलरी को अवॉयड करें और केवल इयररिंग्स को कैरी करें। इयररिंग्स के लिए आप ग्रीन कलर के कुंदन वर्क डिजाइन को चुनें। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसी के साथ अगर आपको शॉर्ट कुर्ती के साथ पहना यह शरारा लुक पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP