जब ठंड का मौसम आता है तो हम सभी का स्टाइल काफी बदल जाता है। इस मौसम में हम सभी ऐसे कपड़े पहनने की चाहत रखते हैं, जिससे ठंडी हवाओं से बचा जा सके। अधिकतर लोग इस मौसम में खुद को पूरी तरह से कवर करना चाहते हैं और इसलिए वे अक्सर अपने स्टाइल के साथ समझौता करते हैं। जबकि वास्तव में आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप खुद को स्मार्टली स्टाइल करती हैं तो ऐसे में आप किसी भी आउटफिट को अपने विंटर लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इन्हीं में से एक है वूलन स्कर्ट।
वूलन स्कर्ट को ठंड के दिनों में कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है और इसकी मदद से आप रिलैक्स्ड वाइब्स से लेकर पॉलिश्ड लुक या स्ट्रीट लुक कैरी कर सकती हैं। बस आपको ओकेजन के अनुसार अपनी स्टाइलिंग को थोड़ा मोडिफाई करने की जरूरत है। इतना ही नहीं, आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल भी हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप विंटर में वूलन स्कर्ट को किन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं-
अगर आप ठंड के कैजुअल लुक में वूलन स्कर्ट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसे एक चंकी निट स्वेटर के साथ पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है। आप इसे सामने से थोड़ा अंदर की ओर टक करें। साथ ही, ठंड से बचने और एक कंफर्टेबल लुक के लिए आप इसके साथ ब्लैक या न्यूट्रल टाइट्स पहनें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एंकल बूट्स के अलावा वूलन बीनी और स्कार्फ को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- न्यू ईयर की पार्टी में चाहती हैं तो ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले टॉप और स्कर्ट
यह विडियो भी देखें
वूलन स्कर्ट की खास बात यह होती है कि यह बहुत ही वर्सेटाइल है और इसकी मदद से आप आप किसी भी लुक को आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप स्ट्रीट स्टाइल लुक में वूलन स्कर्ट पहन रही हैं तो ऐसे में आप उसे ओवरसाइज़्ड हुडी के साथ पेयर करें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप व्हाइट या चंकी स्नीकर्स को पेयर करें। फुटवियर आपके लुक को पूरा बदल सकते हैं। आप परफेक्ट स्ट्रीट-स्टाइल वाइब के लिए इसे डेनिम जैकेट के साथ लेयर करें। साथ ही, एक प्यारा बैकपैक या बेल्ट बैग कैरी करना बिल्कुल भी ना भूलें।
अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं और वूलन स्कर्ट में एक चिक और पॉलिश्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके साथ फिटेड टर्टलनेक आउटफिट पहनना अच्छा विचार हो सकात है। आप टर्टलनेक टॉप को अपनी स्कर्ट में टक करें, ताकि आपकी कमर सही तरह से हाइलाइट हो सके। आप इसे स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र के साथ लेयर करें। इससे यकीनन आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हाई-नी बूट्स या स्लीक लोफ़र्स पहन सकती हैं। एक्सेसरीज में आप मिनिमल गोल्ड ज्वेलरी या क्रॉसबॉडी बैग कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - प्री-वेडिंग फंक्शन में आपका लुक आएगा सबसे अलग नजर जब स्टाइल करेंगी ये लॉन्ग कुर्ती के साथ स्कर्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।