herzindagi
how to style printed skirt with plain shirt

Styling Tips: बोरिंग प्लेन शर्ट को ऐसे करेंगी प्रिंटेड स्कर्ट्स के साथ स्टाइल तो दिखेंगी गॉर्जियस

प्रिंटेड स्कर्ट्स आजकल महिलाएं बेहद पसंद करती नजर आ रही हैं।
Editorial
Updated:- 2022-10-04, 17:11 IST

स्टाइलिश दिखना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं लेटेस्ट डिजाइन की सभी चीजें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर प्रिंटेड स्कर्ट्स की करें तो युवा पीढ़ी से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाओं तक सभी इसे पहनना बेहद पसंद करती दिखाई दे रही हैं।

वहीं कुछ महिलाएं इसे स्टाइल करने के लिए बेहद कंफ्यूज भी दिखाई देती हैं। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं का हिस्सा हैं और मॉडर्न स्टाइल से प्रिंटेड स्कर्ट को कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें कि आप किस तरह से इसे कर सकती हैं स्टाइल।

नॉट-स्टाइल शर्ट के साथ (Knot-Style Shirt With Printed Skirt)

Knot Style Shirt With Printed Skirt

  • अगर आप अपनी प्लेन शर्ट को इस तरह से नॉट बनाकर प्रिंटेड स्कर्ट के साथ स्टाइल करेंगी तो ये आपके लुक में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
  • ऐसी ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी के लिए रानी हार स्टाइल कर सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी पोनीटेल को चुन सकती हैं।
  • साथ ही आप लुक को और भी ज्यादा मॉडर्न बनाने के लिए स्लीव्स को फोल्ड कर सकती हैं।
  • इस तरह का लुक आप दिवाली से लेकर किसी कि हल्दी और मेहंदी तक के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  स्कर्ट को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा स्लिम लुक

ऐसी ज्वेलरी लुक में लगाएंगी चार चांद (Jewellery With Printed Skirt)

Jewellery With Printed Skirt

  • प्लेन शर्ट के साथ आप कॉलर को थोड़ा सा खोल कर इस तरह से हैवी ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
  • साथ ही आप इसके लिए पर्ल ज्वेलरी का इस्तेमाल करें।
  • आप चाहे तो बोहो लुक देने ले लिए सिल्वर ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप बन बना सकती हैं।
  • आप अगर बालों को खुला रखना पसंद करती हैं तो आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  Sharara Designs : शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

प्लेन शर्ट को बनाएं डिजाइनर (Pattern Work Shirt With Printed Shirt)

Pattern Work Shirt With Printed Shirt

  • अगर आप अपने ऑउटफिट को कस्टमाइज करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह से पैटर्न या पैच वर्क से कॉलर पर डिजाइन बनवा सकती हैं।
  • आप चाहे तो स्लीव्स को थोड़ा सा कस्टमाइज करवा सकती हैं। 
  • इसके लिए आप किसी लोकल डिजाइनर की मदद भी ले सकती हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो खुद से भी डिजाइन या पैटर्न बना या चिपका सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको प्रिंटेड स्कर्ट्स के साथ शर्ट को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो आप कमेंट कर जरूर बताए।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।