शादी के फंक्शन में दिखना चाहती हैं रॉयल तो ऐसे करें शरारा सूट को स्टाइल

शरारा पहनने के लिए अपने बॉडी टाइप के हिसाब से शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती को चुनना चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें।

shehnaaz gill sharara look recreate hindi

अप-टू-डेट फैशन ट्रेंड को हम सभी फॉलो करते हैं और इसके लिए हम आए दिन शॉपिंग करते हैं। वहीं कई बार तो हम अपने आउटफिट को खुद भी कस्टमाइज करवाते हैं ताकि हम खूबसूरत नजर आ सकें। वहीं हम फैशनेबल दिखने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट आउटफिट लुक को रीक्रिएट भी करना पसंद करते हैं।

हाल ही में आया शहनाज गिल का यह शरारा लुक फैंस का दिल जीत रहा है। वहीं अगर आप भी इस लुक को रीक्रिएट करने का सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जाने टिप्स कि कैसे आप इस लुक को कर सकती हैं रीक्रिएट और दिख सकती हैं अपनी शादी के दिन लाजवाब।

ऑउटफिट

शहनाज गिल का पहना यह शरारा सूट डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया है। हालांकि यह ऑउटफिट हमारे और आपके लिए काफी महंगा होगा, लेकिन अगर आप इस लुक को रीक्रिएट करने का सोच रही हैं तो इस तरह का मिलता-जुलता शरारा सेट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में मिल जाएगा।(शरारा सेट के नए डिजाइन)

HZ Tip : अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो पेप्लम कुर्ती के लिए बैकलेस ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं और डोरी लगा सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो डोरी पर हैवी लटकन लगवा सकती हैं।

shehnaaz gill sharara outfit

इसे भी पढ़ें :वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक

मेकअप

इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में ही रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑउटफिट पहले से ही काफी हैवी और लाउड है और बोल्ड या डार्क मेकअप आपके लुक को भद्दा बना देगा। इसलिए आप इस तरह के हैवी ऑउटफिट के साथ मेकअप के लिए बेहद लाइट और सटल कलर का ही चुनाव करें। न्यूड की जगह आप चाहे तो ब्लश पिंक कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

shehnaaz gill makeup ideas

ज्वेलरी

ज्वेलरी के लिए आप कुंदन वर्क को चुनें और चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो केवल हैवी इयररिंग्स भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि चोकर सेट आपको करीब 200 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में मिल जाएगा। वहीं केवल हैवी इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

हेयर

shehnaaz gill sharara outfit styling

बालों के लिए आप चाहे तो केवल फ्रंट स्टाइलिंग कर सकती हैं और लेंथ के लिए कर्ल्स करा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो स्लीक बन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं और उसे लाल रंग के फूलों से सजा सकती हैं। बता दें कि बालों के लिए भी आप सिंपल स्टाइलिंग ही चुनें ताकि आप रॉयल और क्लासी नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको हमारा दिखाया गया शहनाज गिल का यह लेटेस्ट लुक रीक्रिएट करने का तरीका और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP