लंबे समय तक नई जैसी दिखेंगी हैंडलूम साड़ियां, बस इन तरीकों से करें देखभाल

Handloom Saree Care Tips: यदि आपके पास भी हेंडलूम साड़ियां हैं और आप उनको लंबे समय तक के लिए नई जैसी रखना चाहती हैं। ऐसे में आज हम आपको साड़ियों की देखरेख करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
How to Wash Handloom Sarees

भारतीय परिधानों में साड़ी सबसे मुख्य पहनावा है। इस पहनावे का प्रचलन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। महिलाएं भी किसी खास मौके पर साड़ी को पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। साड़ी पहनने के बाद एक स्त्री का रूप काफी निखर जाता है। इस परिधान की खास बात यह है कि इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। वहीं साड़ियों के फैब्रिक में हजारों वैरायटी आने के साथ इसको ड्रेप करने के भी अनेकों तरीके होते हैं। हर दिन साड़ी का एक नया डिजाइन और फैब्रिक फैशन में आ जाता है।

कैसे बनती हैं हैंडलूम साड़ी ?

handloom saree

आपने हैंडलूम साड़ियों के बारे में तो सुना हो होगा। बहुत लोगों के पास इस तरह की साड़ियां होंगी भी। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद काफी डिसेंट लुक देती हैं। हैंडलूम साड़ियां भारतीय संस्कृति और परंपरा की एक अमूल्य धरोहर हैं। इन साड़ियों की कारीगरी और बनावट इनको बेहद खूबसूरत बनाती हैं। यह कॉटन और खादी कॉटन साड़ियां होती हैं। हेंडलूम साड़ियों को हाथों की मदद से निपुण कारीगरों द्वारा करघे पर बनाया जाता है। हर हेंडलूम साड़ी में वहां की क्षेत्रीय संस्कृति, परंपरा और विशिष्ट डिजाइन की झलक नजर आती है।

यह साड़ियां पहनने के बाद जितनी खूबसूरत दिखती हैं। वहीं इनकी देखरेख में भी बेहद ध्यान रखना पड़ता है। अन्यथा यह अपनी असली चमक खोने लगती हैं। यदि आपके पास भी हैंडलूम साड़ियां हैं और आप उनको लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखना चाहती हैं, तो आज हम आपको इन साड़ी की देखभाल कैसे करनी चाहिए। उसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप भी अपनी हैंडलूम साड़ियों की अच्छी तरह केयर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बनारसी साड़ी को धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी खराब

ऐसे करें हैंडलूम साड़ी की देखरेख

saree iron

  • जब भी आप अपनी नई हैंडलूम साड़ी को पहली बार धोएं तो उसको नमक के पानी में डालकर थोड़ी देर छोड़ दें। उसके बाद उसे वाश करें। ऐसा करने से उससे एक्स्ट्रा रंग निकल जाएगा और आपकी साड़ी का रंग पक्का हो जाएगा।
  • इन साड़ियों को कभी भी वाशिंग मशीन में धोने की गलती न करें। दरअसल, इनका फैब्रिक थोड़ा नाजुक होता है। जिसके चलते इन्हें हाथ से धोने की सलाह दी जाती है।
  • हैंडलूम साड़ियों को धोने के बाद कभी भी धूप में न सुखाएं। ऐसा करने से इनका कलर भी जा सकता है। धूप में सुखाने की बजाय इनको छांव में सूखने के लिए डालें। ऐसा करने से साड़ी की चमक बरकरार रहेगी।
  • इन साड़ियों पर प्रेस करने से पहले इनको हल्के गीले कपड़े में लपेटें। इसके बाद उसे प्रेस करें। ऐसा करने से साड़ी की रंगत बरकरार रहेगी।
  • हैंडलूम साड़ी को पहनने के बाद हमेशा न्यूपेपर में फोल्ड करके रखें। ऐसा करने से साड़ी पर सिलवटें भी नहीं पड़ेंगी और वो नई जैसी दिखेगी।
  • स्टार्च लगाने से भी हैंडलूम साड़ियां लंबे समय तक नई जैसी रहती हैं।
  • आप जब भी हैंडलूम साड़ियों को अलमारी या कहीं सुरक्षित करके रखें तो उसमें नीम के पत्ते, कपूर या नेफ्थिलीन की गोलियां डालकर रखें। ऐसा करने से उनमें कीड़ें नहीं पड़ेंगे और वो खराब नहीं होंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Charukriti/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP