herzindagi
Jeans style trendy look

स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखने के लिए पहनें ये फैंसी जींस

जब भी हम कोई भी आउटफिट स्टाइल करते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि उसमें स्टाइलिश लग सके।
ANI
Updated:- 2023-08-14, 17:05 IST

हर एक व्यक्ति का आउटफिट स्टाइल करने का तरीका अलग होता है। किसी को फिटिंग कपड़े पहनना पसंद होता है तो किसी को लूज कपड़े ज्यादा कम्फर्टेबल लगते हैं। लेकिन कई बार हम फैशन ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि स्टाइलिश दिखने के लिए हमें कौन सा आउटफिट पहनना चाहिए। ऐसे में आपको जरूरत है अच्छी जींस की। जिसे स्टाइल करके आप स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी रह सके। इसके लिए कई सारे ट्रेंडी ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करना भी आसान है और वो दिखने में भी काफी अच्छी लगेंगी।

कार्गो जींस को करें स्टाइल

Cargo jeans style tips

हर बार एक जैसी जींस को पहनते-पहनते आप भी बोर हो गई होगी। ऐसे में आप चाहे तो पुराने ट्रेंड को चेंज करके कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो कार्गो जींस को वियर कर सकती हैं। इस तरीके की जींस दिखने नें काफी स्टाइलिश होती है साथ ही कम्फर्टेबल भी रहती हैं। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इसके साथ आप क्रॉप टॉप, लूज टी-शर्ट या फिर शॉर्ट कुर्ती को वियर कर सकती हैं। इस तरीके की जींस डिजाइन आपको मार्केट में 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएगी। 

टिप्स: इस तरह की जींस के साथ अगर आप स्नीकर्स को वियर करेंगी तो बेहद खूबसूरत नजर आएगी।

हाई वेस्ट जींस करें स्टाइल

High waist jeans

जींस में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इनमें से एक है हाई वेस्ट जींस (हाई वेस्ट जींस स्टाइल)। इसे भी आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पहन सकती हैं। इसकी खास बात ये होती है कि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है। इसे आप क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपको शर्ट पहनना पसंद करती हैं तो इसके साथ भी इस तरीके की जींस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें डार्क ब्लू कलर जींस, ब्लैक कलर जींस और लाइट कलर जींस ले सकती हैं। आप इन्हें 500 से 800 की रेंज में मार्केट से खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट जींस खरीदने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

रेगुलर जींस को करें स्टाइल

Regular jeans

अगर आपको किसी भी तरह के जींस के ऑप्शन समझ नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में आप रेगुलर जींस (फ्लेयर्ड जींस स्टाइल टिप्स) के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की जींस को स्टाइल करना काफी आसान है। इनकी खास बात ये है कि इसे आप ऑफिस, पार्टी और रेगुलर वियर में पहन सकती हैं। इस तरीके की जींस में आपको अलग-अलग तरीके के ऑप्शन भी मिल जाएंगे। साथ ही इन्हें किसी भी टॉप या फिर कुर्ती के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इस तरीके की जींस के ऑप्शन आपको मार्केट में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फैशन के ऐसे 8 सुपर टिप्स जो आपको जींस में भी देंगे स्लिम लुक

जींस के ऐसे और भी ऑप्शन आपको मिलेंगे। जिन्हें आप अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।