कर्वी बॉडी के लिए ऋचा चड्ढा के स्टाइलिश लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

कर्वी बॉडी टाइप को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको सबसे पहले सही आउटफिट का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड पर एक नजर जरूर डाल लें।

styling for curvy body inspired by richa chadha in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं कई बार हम आउटफिट को तो चुन लेते हैं, लेकिन अपने बॉडी टाइप को समझे बिना उसे स्टाइल कर लेते हैं। इसके कारण आपका लुक बेहद भद्दा नजर आने लगता है और आपका लुक काफी भद्दा दिखाई देने लगता है।

खासकर कर्वी बॉडी टाइप इस तरह की परेशानियों का सामना करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बॉलीवुड की बोल्ड और कर्वी बॉडी टाइप वाली खूबसूरत एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के स्टाइलिश लुक, जिसे आप भी कर सकती हैं अपने लिए रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स।

फ्रिल साड़ी

frill saree richa chadha

आजकल फ्रिल साड़ी काफी चलन में है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर पौलमी और हर्ष द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (सूट के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए आप कस्टमाइज बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बालों के लिए फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

हैवी लहंगा

heavy lehenga richa chadha

बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर तमन्ना पंजाबी कपूर ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता जुलता लहंगा आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप कुंदन की हैवी ज्वेलरी या केवल हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

मैटेलिक साड़ी

metallic saree richa chadha

वहीं नाइट पार्टी लुक के लिए इस तरह के मैटेलिक कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बड़े साइज के स्टोन इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप स्मोकी आई लुक को चुनें और लिप्स को न्यूड कलर का ही रखें।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये ऋचा चढ़ा के स्टाइलिश लुक्स और उसे अपने लिए स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP